मुंबई में बारिश का कहर, 4 मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत, कई घायल

0
263

मुंबई। मॉनसून की पहली बारिश ने ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कहर मचाना शुरू कर दिया है। बुधवार की रात करीब 11 बजे मलाड वेस्ट के मालवानी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े: UP में शुरू हुई प्री-मॉनसून की बारिश, कई जिलों में तेज हवा के साथ हो रही बारिश

बारिश के कारण गिरी इमारत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिनभर हुई बारिश के कारण एक 4 मंजिला इमारत गिरने से यह हादसा हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। फंसे हुए लोगों को स्थानीय निवासियों, बीएमसी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

रेस्क्यू में 15 लोगों को बचाया गया

मुंबई जोन 11 के डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि, हादसे के बाद महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। लोगों को बचाने के लिए टीमें यहां मौजूद हैं।

यह भी पढ़े:  न्यूजीलैंड की क्राइस्टचर्च मस्जिद से कनाडा में ट्रक से कुचलने की घटना तक-कैसे मुसलमानों से नफरत को पीएम ने हराया

बीएमसी ने कहा- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बीएमसी ने बताया कहा कि, मुंबई के मलाड वेस्ट में न्यू कलेक्टर कंपाउंड में एक रिहायशी ढांचा ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। आसपास की 3 इमारतों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाला गया क्योंकि बिल्डिंग का स्ट्रक्चर अच्छी स्थिति में नहीं हैं। फंसे हुए लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पहली बारिश में ही बह गए सारे इंतजाम

बता दें कि, मॉनसून की पहली बारिश ने ही बीएमसी के इससे निपटने के सारे इंतजामों की पोल खो दी। हर साल की तरह इस साल भी पहली ही बारिश में मुंबई के लगभग सभी इलाकों में जलजमाव हो गया और सारे इंतजाम बह गए।

यह भी पढ़े:  BJP नेता से अफेयर और प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच TMC सांसद नुसरत जहां का बड़ा बयान- निखिल से हुई उनकी शादी वैध नहीं

कुछ ही घंटों में सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया। बुधवार को मुंबई में 220 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने 14 जून तक मुंबई में झमाझम बारिश होने का अनुमान लगाया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here