UP में शुरू हुई प्री-मॉनसून की बारिश, कई जिलों में तेज हवा के साथ हो रही बारिश

0
225

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के जिलों में आंख खुलते ही लोगों को मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दिया. काली घटाओं से घिरा आसमान और चल रही मंद-मंद हवा के साथ कई जिलों में तेज बारिश हो रही है.

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड की क्राइस्टचर्च मस्जिद से कनाडा में ट्रक से कुचलने की घटना तक-कैसे मुसलमानों से नफरत को पीएम ने हराया

इन जिलों में हो रही तेज बारिश

लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, सहारनपुर, शामली, बागपत, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या और सुल्तानपुर ऐसे जिले हैं, जहां तेज बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बारिश के दौरान होने वाले नुकसान के प्रति आगाह भी किया गया है. प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटों में मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़े: देवस्थानम बोर्ड में मुकेश अम्बानी के बेटे समेत तीन उद्यमी, वादे से मुकर गए तीरथ सिंह रावत

इसके अलावा कई और जिलों के लिए यह अनुमान जारी किया गया है कि, वहां भी दिन चढ़ने के साथ बारिश हो सकती है. यह जिले हैं- अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, गोंडा, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, मैनपुरी, बदायूं, कासगंज और एटा.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड: कोविड प्रभावित पर्यटन व्यवसायियों को सरकार देगी 289 करोड़ की मदद

हालांकि, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है. इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की बारिश की संभावना है.

एक हफ्ता पहले पहुंचा मॉनसून

मौसम में बदलाव तो पूर्वांचल के भी कुछ जिलों में देखने को मिल रहा है. रोजाना की तरह तेज धूप की जगह हल्के बादलों का जमावड़ा है.

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच कैबिनेट बैठक में टकराव? आखिर क्या है मामला

मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक पूर्वांचल में जल्द ही माॅनसून दस्तक दे सकता है. पिछले साल के मुकाबले इस साल एक हफ्ता पहले 11 जून को ही प्रदेश में मॉनसून की आमद दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग ने बताया प्री मॉनसून की बारिश

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, बारिश का जो सिलसिला चल रहा है यह प्री मानसून बारिश है.

यह भी पढ़े: ममता बनर्जी से मिलकर राकेश टिकैत ने मांगा समर्थन, कहा- विपक्ष को मजबूत करने की जरूरत

मॉनसून के आने से पहले होने वाली बारिश को प्री मानसून बारिश बोलते हैं. प्रदेश में मानसून का आगमन 11 या 12 जून को संभव है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here