पहाड़ घूमने का मन है तो तैयारी करें, फिर दौड़ने लगी हैं ट्रेनें

0
308

 

द लीडर देहरादून

गर्मियों में पहाड़ न घूम पाने का मलाल हो रहा है तो अब उत्तराखंड आने की तैयारी कर लीजिए। यहां कोरोना की दूसरी लहर काबू होते दिख रही है और सरकार भी अपने पर्यटन व्यवसाय को खोलने की शुरुआत कर रही है। अब यहां बसों को पूरी सवारी लेकर चलने की इजाजत है। टैक्सी और निजी वाहनों पर अभी कुछ नियंत्रण है । एक एक कर ट्रेनें फिर से शुरू की जा रही हैं। चारधाम यात्रा पर के बारे में भी अच्छी खबर आने ही वाली है।
दून-दिल्ली के बीच चलने वाली जन शताब्दी 14 जून से चलेगी। इसके साथ ही दून-कुमाऊं के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन 11 जून से चलेंगी। कोरोना संकट के चलते दून-दिल्ली के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें एक महीने से रद थीं। करीब एक महीने बाद नंदादेवी और जनशताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। दून-कोटा के बीच चलने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस देहरादून से 14 जून से और एक्सप्रेस कोटा से 15 जून से चलेगी। इसके साथ ही जनशताब्दी एक्सप्रेस दून से 14 और दिल्ली से 15 जून से चलेगी। नैनी-दून जन शताब्दी 11 जून को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर दून आएगी। इसी दिन से देहरादून से भी चलेगी।
कुमाऊं के लिए भी पहले सप्ताह में तीन दिन ही ट्रेन शुरू की गई थी। अब सप्ताह में पांच दिन नैनी-दून के चलने से सुविधा मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कुल 24 विशेष गाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 14 ट्रेन कुमाऊं से संचालित हो रही हैं। काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय व इज्जतनगर डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान कोविड आधारित गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक होगा।

-02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून से।
-02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून से।
-05044 काठगोदाम-लखनऊ जं विशेष गाड़ी का संचालन 15 से।
-05043 लखनऊ जं-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 14 जून से।
-05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून से।
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून से।
-05355 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून से।
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून से।
-05325 टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन 12 जून से।
-05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन 13 जून से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here