नहीं घटा संक्रमण: देश में 24 घंटे में मिले 35 हजार से ज्यादा नए केस

0
265

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार घटती बढ़ती जा रही है. एक दिन कोरोना केस में गिरावट के बाद आज फिर कोरोना के मामले 35 हजार से ज्यादा आए है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 35,178 नए कोरोना केस सामने आए. इस दौरान 440 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: बाइडेन ने जॉनसन से की फोन पर बातचीत, करेंगे जी-7 की वर्चुअल मीटिंग

देश में 24 घंटे में लगे 55 लाख टीके

बता दें कि, देश में एक दिन पहले कोरोना के 25 हजार केस सामने आए थे. वहीं एक दम से केसों की संख्या में बढ़ोतरी ने लोगों को चिंता और बढ़ा दी है. टीकों की बात करें तो देश में 24 घंटे में 55 लाख टीके लगाए गए, जबकि इससे एक दिन पहले रिकॉर्ड 88 लाख टीके लगाए गए थे.

देश में रिकवरी रेट 97.51 फीसदी

इसके साथ ही प्रदेश में 24 घंटे में 37,169 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है. यानी कि कल 2431 एक्टिव केस कम हो गए. वहीं देश में देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है. वहीं देश में रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है.

यह भी पढ़ें:  अफगानिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचेंगे चीन और पाकिस्तान, मोहरा न बने तालिबान

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर

एक्टिव केस 1.15 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 22 लाख 85 हजार 857
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 14 लाख 85 हजार 923
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 67 हजार 415
कुल मौत- चार लाख 32 हजार 519
कुल टीकाकरण- 56 करोड़ 6 लाख 52 हजार डोज दी गई

यह भी पढ़ें:  बेटे की जन्मतिथि मामले में आज़म ख़ान पर फ्रेम होंगे चार्ज, कोर्ट ने खारिज की डिस्चार्ज अर्जी

56 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 17 अगस्त तक देशभर में 56 करोड़ 6 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 55.05 लाख टीके लगाए गए. वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 49 करोड़ 84 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17.97 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

यह भी पढ़ें:  जब अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिंधिया के पहुंचने से मची अफरातफरी

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 22 लाख 85 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 32 हजार 519 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 14 लाख 85 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 67 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

केरल में फिर बढ़ रहा संक्रमण

भारत में केरल एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना चिंता का विषय बना हुआ है. राज्य में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 21,613 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 37 लाख 3 हजार 578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण से 127 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 18,870 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. संक्रमण के नए मामलों में से 92 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 92 राज्य के बाहर से आए हैं, संक्रमितों के संपर्क में आने से 20,248 लोग बीमार हुए हैं जबकि 1181 लोगों के संक्रमण का स्रोत ज्ञात नहीं है.

यह भी पढ़ें:  कोविड नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, AIMIM सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ केस दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here