जब अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिंधिया के पहुंचने से मची अफरातफरी

0
521

द लीडर हिंदी, भोपाल। इंदौर के अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहुंचने से अफरातफरी का माहौल रहा. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो वयरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति चिल्ला रहा है कि, अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने पूरी तरह से घेर रखा है.

यह भी पढ़ें: जानिए तालिबान से क्यों डरती हैं अफगानी महिलाएं ?

अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मची अफरातफरी

बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया जन आशीर्वाद यात्रा के तहत भोपाल के तीन दिवसीय दौरे पर है. इस बीच जब वो अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो वहां अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. वहीं एक व्यक्ति चिल्ला कर बोला कि, सिंधिया के समर्थकों ने हवाई अड्डे को पूरी तरह से घेर रखा है. जिससे जनता को खासी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि, वीडियो में हवाई अड्डे से बाहर निकलने वाले रास्ते पर कई कारें खड़ी नजर आ रही हैं और इस कारण यातायात अवरुद्ध दिखाई दे रहा है.

शिप्रा नदी में पूजा कर जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आशीर्वाद यात्रा आज से शुरू हो गई. इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. वहां, बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. इंदौर एयरपोर्ट पर सिंधिया समर्थकों की भीड़ इतनी थी कि, लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही थी. सिंधिया ने यहां से निकलने के बाद सीधे देवास पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने शिप्रा नदी में पूजा की है. शिप्रा नदी में पूजा के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें:  यूपी में एक बार फिर शहरों के नाम बदलने पर ज़ोर : अलीगढ़ का नाम होगा हरीगढ़ ?

नागर विमानन क्षेत्र में भारत को आगे करने की मेरी कोशिश रहेगी- सिंधिया

वहीं हवाई अड्डे पर बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि, उन्होंने कहा कि, मैं जनता की सेवा के लिए समर्पित हूं. नागर विमानन क्षेत्र में भारत को आगे करने की मेरी कोशिश रहेगी. सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के कई बड़े नेता और मंत्री शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  कोविड नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, AIMIM सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ केस दर्ज

बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार एमपी में यात्रा निकाल रहे सिंधिया

बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार एमपी में कोई यात्रा निकाल रहे हैं.अपनी यात्रा के दौरान सिंधिया चार जिलों और चार लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. 24 अगस्त का इस यात्रा का समापन होगा. सिंधिया इस दौरान पांच दर्जन से अधिक कार्यकमों में शामिल होंगे.वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सिंधिया की यात्रा में शामिल होंगे.

जनता से करेंगे सीधा संवाद

गौरतलब है कि, आशीर्वाद यात्रा के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल के बाहर शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वह सीधे पब्लिक से कनेक्ट हो रहे हैं. तीन दिवसीय यात्रा के दौरान चारों लोकसभा क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से सिंधिया मिलेंगे. साथ ही उनके साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे. यही नहीं, उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया बताएंगे.

यह भी पढ़ें:  नजवान दरवेश की कविताएं, जो तालिबानियों को कभी पसंद नहीं आएंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here