कोविड नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, AIMIM सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ केस दर्ज

द लीडर हिंदी, औरंगाबाद। जहां देश एक तरफ अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा था. तो वहीं महाराष्ट्र में औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील और 24 अन्य के खिलाफ कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया गया. बता दें कि, उन पर स्वतंत्रता दिवस पर संभागीय आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर कोविड 19 के मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: यूपी में एक बार फिर शहरों के नाम बदलने पर ज़ोर : अलीगढ़ का नाम होगा हरीगढ़ ?

खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर लहराए थे काले झंडे 

जानकारी के अनुसार, जलील और एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन) के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और औरंगाबाद में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर काले झंडे लहराए.

कोविड नियमों का नहीं किया था पालन

अधिकारी ने कहा कि, श्रमिकों ने फेस मास्क पहनने जैसे मानदंडों का पालन नहीं किया. शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि, रविवार को सिटी चौक थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:  देश में गिरा कोरोना का ग्राफ, करीब पांच महीने बाद मिले 25,166 नए मामले

बता दें कि, देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. इसके साथ ही वैज्ञानिक तीसरी लहर की भी आशंका जता रहे है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के दिन औवेसी की पार्टी एएआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील और उनके समर्थकों ने कोविड 19 की जमकर धज्जियां उड़ाई. इसके साथ ही खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर काले झंडे भी लहराए. जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

देश में कोरोना की धीमी हुई रफ्तार

देशभर में आज कोरोना के 30 हजार से कम नए केस सामने आए है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 25,166 नए कोरोना केस सामने आए और 437 संक्रमितों की जान चली गई. लेकिन इस दौरान 35 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी.

यह भी पढ़ें:  नजवान दरवेश की कविताएं, जो तालिबानियों को कभी पसंद नहीं आएंगी

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…