द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश दुनिया में अभी कोरोना का खतरा बरकरार है. लेकिन पिछले काफी दिनों से केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे है. जिसने भारत की चिंता बढ़ाई हुई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा 36,401 नए केस सामने आए है. इसके साथ ही 530 ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है. बता दें कि, इन नए केसों में सिर्फ केरल राज्य से ही 60 फीसदी मामले सामने आ रहे है. देश में एक दिन पहले 35,178 केस दर्ज किए गए थे.
यह भी पढ़ें: 20 साल बाद तालिबान को वापसी की ताकत कैसे और क्यों मिली?
39 से ज्यादा ने कोरोना को दी मात, रिकवरी रेट 97.52 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 39,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3286 एक्टिव केस कम हो गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 97.52 फीसदी है. एक्टिव केस 1.14 फीसदी हैं.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
24 घंटे में मिले नए केस-36 हजार 401
24 घंटे में हुई मौत- 530
24 घंटे में ठीक हुए- 39 हजार 157
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 23 लाख 22 हजार 258
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 15 लाख 25 हजार 80
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 64 हजार 129
कुल मौत- चार लाख 33 हजार 49
कुल टीकाकरण- 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार डोज दी गई
देश में कोरोना से मृत्यु दर- 1.34 फीसदी
देश में रिकवरी रेट- 97.52 फीसदी
यह भी पढ़ें: अस्पताल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुए आज़म ख़ान, दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में आरोप तय
India reports 36,401 new #COVID19 cases and 39,157 recoveries in the last 24 hrs, as per Health Ministry
Total recoveries: 3,15,25,080
Active cases: 3,64,129 (lowest in 149 days) pic.twitter.com/C3dWPTXPov— ANI (@ANI) August 19, 2021
दुनिया में एक्टिव केस मामले में 10वें स्थान पर भारत
कोरोना महामारी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में अपना कहर बरपा चुकी है. लेकिन दुनिया में अब एक्टिव केस मामले में भारत 10वें स्थान पर है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
अबतक इतने करोड़ दी गई वैक्सीन की डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 18 अगस्त तक देशभर में 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 56.36 लाख टीके लगाए गए. वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 50 करोड़ 3 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18.73 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
यह भी पढ़ें: Taliban : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मीडिया को हिदायत, बेवजह न घसीटें नाम-बोर्ड ने नहीं की कोई टिप्पणी
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम
बता दें कि, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 23 लाख 22 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 33 हजार 49 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 15 लाख 25 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 64 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
केरल में बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,427 नए मामले सामने आए हैं. यानी कि 60 फीसदी केस सिर्फ केरल में ही हैं. वहीं बीते दिन यहां महामारी से 179 लोगों की मौत हो गई. केरल में नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 लाख 25 हजार हो गई और मृतकों की संख्या 19,049 पर पहुंच गई. एक दिन में 18,731 लोग ठीक हो गए.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ नफरत-हिंसा की मुहिम छेड़ने वाला कुनाल हो गया मानसिक बीमार