देश में कोरोना के 36,571 नए मामले, 540 लोगों ने कोरोना से तोड़ा दम

0
233

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना का संकट अभी भी टला नहीं है. देश में पिछले 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा 36,571 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 540 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. वहीं देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 63 हजार 605 हो गई है, जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है.


यह भी पढ़ें: गुजरात : लव जिहाद कानून को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, कई प्रावधानों पर लगी रोक


 

रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 फीसदी पहुंचा

वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 फीसदी पहुंच गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. लेकिन अभी भी हमें ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसलिए हमें कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए.  आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 36,555 मरीज ठीक हुए है.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

  • 24 घंटे में मिले 36,571 कोरोना के नए मामले

  • देश में 24 घंटे में 540 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा

  • 24 घंटे के दौरान 36,555 मरीज कोरोना से ठीक हुए

  • देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 63 हजार 605 है

  • देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 फीसदी पहुंचा


यह भी पढ़ें:  क्या भारत तालिबान को हरी झंडी दिखा सकता है? जानिए विदेश मंत्री जयशंकर का जवाब


 

कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 50 करोड़ के पार

आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में कोरोना टेस्ट करने का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है. अगस्त में औसतन 17 लाख से अधिक के रोजाना टेस्ट के साथ, भारत ने अब तक देश भर में 50 करोड़ नमूनों का टेस्ट किया है, जो पिछले 10 करोड़ टेस्ट केवल 55 दिनों में किये गये हैं. 21 जुलाई को भारत ने 45 करोड़ कोविड नमूनों का टेस्ट किया था, जिसने 18 अगस्त को 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था.


यह भी पढ़ें:  ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद HC ने केंद्र और राज्य सरकार से तीन हफ्ते में मांगा जवाब


 

57.16 करोड़ से ज्यादा दी गई वैक्सीन की खुराक

देश में अब तक दी गई कोरोना टीके की कुल खुराकों की संख्या 57.16 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें बृहस्पतिवार को दी गई 48 लाख से ज्यादा खुराक शामिल हैं. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल के कुल 21,13,11,218 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक दी जा चुकी है और कुल 1,79,43,325 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. देशभर में अब तक कुल 57,16,71,264 खुराकें दी गई हैं.

केरल राज्य में सबसे ज्यादा मामले

भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में कोरोना के कुल 36,571 मामले दर्ज किए गए. हालांकि, इसमें करीब 58 फीसदी नए मामले अकेले केरल में मिले हैं. देश में ज्यादातर राज्यों में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. इसके बावजूद सिर्फ 5 राज्यों में ही 85 फीसद केस दर्ज किए गए हैं.  सबसे ज्यादा मामलों वाले 5 राज्यों की बात करें तो केरल 21,116 नए मामलों के साथ सबसे ऊपर है. वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,225 मामले सामने आए हैं. इनके अलावा तमिलनाडु में 1,702 केस, आंध्र प्रदेश में 1,501 केस और कर्नाटक में 1,432 नए मामले दर्ज किए गए हैं.


यह भी पढ़ें:  तालिबान पर PM मोदी खामोश लेकिन CM योगी आक्रामक, बोले-महिलाओं, बच्चों पर क्रूरता का कर रहे समर्थन


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here