मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ नफरत-हिंसा की मुहिम छेड़ने वाला कुनाल हो गया मानसिक बीमार

0
617
Kunal Campaign Muslim Girls

द लीडर : मुस्लिम लड़कियों और औरतों के नंबर सोशल मीडिया पर शेयर करके, बलात्कार और इस्तेमाल की धमकी देने वाला कुनाल शर्मा मानसिक बीमार हो गया है. दिल्ली की एक अदालत ने उसे मनोरोगी मानकर इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज में भर्ती कराने को कहा है. एक घृणित अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी के मनारोगी बन जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं. (Kunal Campaign Muslim Girls )

पिछले दिनों कुनाल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें मुस्लिम महिलाओं के मोबाइल नंबरों की एक लंबी फेहरिस्त थी. इस अपील के साथ कि मुस्लिम लड़कियों को सरकारी संपत्ति समझकर यूज करो.

इस पोस्ट के समाने आते ही हंगामा खड़ा हो गया. मुस्लिम समाज के साथ ही तमाम बुद्धिजीवियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवाज बुलंद की. पुलिस में शिकायतें दी गईं.


मुस्लिम लड़कियों के नंबर साझा करने का आरोपी कुनाल शर्मा. और उसका मैसेज, जो मोबाइल नंबर की सूची के साथ वायरल किया था.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. पहले तो पुलिस शिकायत मिलने से ही मुकर गई. हालांकि बाद में केस दर्ज कर लिया गया.

बुधवार को स्वामी मालीवाल ने कहा-एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर मुस्लिम लड़कियों के नंबर डाले. और कहा कि उनका रेप करो. इस्तेमाल करो. हमारे पुलिस को नोटिस देने के बाद, मामले में एफआइआर दर्ज हुई.


इसे भी पढ़ें -मुस्लिम औरतों को निशाना बनाने वाले सुल्ली डील्स के खिलाफ 56 सांसद, गृहमंत्री से मिले जावेद


 

और कोर्ट ने उसको मानसिक रोगी पाकर आइएचबीएएस में भर्ती कराया है. किसी भी धर्म की महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं है.

दरअसल, कुनाल ने अपने बचाव में अदालत को ये बताया है कि वो मानसिक बीमार है. जबकि उसने मुस्लिम लड़कियों को पटाओ अभियान छेड़ा था. उनके नंबर जुटाए. और उन्हें साजिशन वायरल किया. यही वजह है कि अब उसके मानसिक रोगी होने के दावे पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – डेढ़ महीने में मुसलमानों के खिलाफ वो 5 घटनाएं, जिन्हें इंसाफ के तराजू पर तौलने की जरूरत

यह पहला मौका नहीं है, जब मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया गया है. इसी साल 4 जुलाई को सुल्ली डील्स पर मुस्लिम औरतों की खरीद-फरोख्त का एक बाजार सजाया गया था.

जहां कई लड़कियों के फोटो शेयर करके बोलियां लगाई गई थीं. सुल्ली डील्स के बाद ही कुनाल शर्मा की ये घिनौनी हरकत सामने आई.


इसे भी पढ़ें –मुस्लिम औरतों को निशाना बनाना, अल्पसंख्यकों के खिलाफ उन्माद की सबसे खतरनाक साजिश, दिल्ली पुलिस को महिला आयोग का नोटिस


 

सुल्ली डील्स मामले में तो बिहार से कांग्रेस सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले थे. जावेद ने गृहमंत्री को 56 सांसदों का एक हस्ताक्षर पत्र दिया.

जिसमें सुल्ली डील्स मामले में कार्रवाई की मांग की गई थी. हालांकि उस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है.

इन दोनों घटनाओं को लेकर मुस्लिम समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. हैरत भी जताई कि इतने संगीन मामलों को भी पुलिस द्वारा अनदेखा किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here