कोरोना काल में फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

0
566

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना काल में देश में महंगाई और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. सिलेंडर पर तेल कंपनियों की ओर से 25 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. एलपीजी की कीमतों में ताज़ा बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपये हो गए हैं. इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

यह भी पढ़ें: जानिए अफगान शरणार्थियों को पनाह देने के लिए कौन-कौन से देश आए मदद को आगे

165 रुपये की हो चुकी है बढ़ोतरी

जून के महीने में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी जो कि एक जुलाई को बढ़कर 834 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं अगर एक जनवरी से लेकर एक आज तक की बात करें तो इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 165 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कीमत बढ़ने के बाद कोलकाता में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अब 886 रुपये में मिलेगा जबकि मुंबई में इसकी कीमत 859.5 रुपये होगी. वहीं लखनऊ में 897.5 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा.

हर महीने होती है कीमतों की समीक्षा

बता दें कि, तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दाम की समीक्षा करती है और उसके बाद कीमत बढ़ाने या घटाने पर निर्णय लेती है. हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है इस कारण इसकी कीमतों में थोड़ा ऊपर-नीचे देखने को मिलता है. मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ग्राहकों को एक साल में 12 घरेलू सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है. अगर कोई ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर खपत करता है तो उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना होता है.

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों पर लाठीचार्ज का मामला, DGP ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश

बढ़ती महंगाई पर विपक्ष ने सरकार को लिया आड़े हाथों

वहीं देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. तेल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है. उधर, एलजीपी सिलेंडर के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने भी टेंशन और बढ़ा दी है. देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस भी लगातार महंगाई को लेकर सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रही है. इसी बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाए जाने को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है. प्रियंका ने बुधवार को एक ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है.

प्रियंका ने एक ट्वीट कर कहा कि, 1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया. 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गए. उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है.

यह भी पढ़ें:  दीपों की रोशनी से जगमगाएगा अयोध्या, इस बार जलाए जाएंगे 7.50 लाख दीये

25 रुपये बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम

बता दें कि देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया है. एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपये हो गए. इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

यह भी पढ़ें:  Sedition Charge on MP Shafiqur Rahman Barq : तालिबान के समर्थन पर संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर राजद्रोह का केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here