कोरोना की रफ्तार थमी, देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख नए केस, 2427 की मौत

0
274

नई दिल्ली। देशभर में अब कोरोना की रफ्तार तेजी से घट रही है, इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 1,00,636 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 2427 लोगों ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़े: पकिस्तान के सिंध में आमने सामने आई 2 ट्रेनों से बड़ा हादसा: अब तक 30 की मौत

एक दिन में 1,74,399 मरीज हुए ठीक

वहीं बीते एक दिन में 1,74,399 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से घटने के साथ अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ 14 लाख है.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

24 घंटे में आए कुल नए केस- 1,00,636
24 घंटे में कुल ठीक हुए – 1,74,399
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें– 2427
देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,89,09,975
अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या– 2,71,59,180
कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 3,49,186
भारत में अब कुल एक्टिव केस- 14,01,609
कुल वैक्सीनेशन – 23,27,86,482

यह भी पढ़े:  आजादी के 74 साल बाद पहली बार UP के माधवगंज गांव में दुल्हा निकासी में घोड़ी चढ़ेंगे अनुसूचित जाति के अलखराम

24 घंटे में वैक्सीन की 13,90,916 डोज लगाई

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 13,90,916 डोज लगाई गईं. जिसके बाद भारत में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 23,27,86,482 पहुंच गया है. वहीं, ICMR के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

दिल्ली समेत कई राज्यों में अनलॉक

दिल्ली में करीब 2 महीने से जारी लॉकडाउन की पाबंदियों में आज (सोमवार) से ढील शुरू हो गई है. आज से दिल्ली के सभी बाजार और मॉल ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलने की इजाजत है. सभी सरकारी दफ्तरों को भी आज से खोल दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो को भी आज से शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़े:  Sabri Brothers: मशहूर कव्वाल सईद साबरी का निधन, हिना फिल्म में गायी थी सुपर हिट कव्वाली ‘कहीं, देर ना हो जाए’

महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण की दर कम

वहीं, महाराष्ट्र में भी आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पूरे प्रदेश में कोरोना के केस के हिसाब से अनलॉक का फाइव लेवल प्लान तैयार किया गया है. जिन जिलों में कोरोना के केस और संक्रमण दर कम है, वहां पहले जैसी छूट दी गई है. इसमें ठाणे समेत 10 जिले शामिल हैं.

यूपी के चार जिलों को नहीं मिली रियायत

कोरोना की दूसरी लहर के बाद उत्तर प्रदेश में सिर्फ चार जिले ऐसे हैं, जहां रियायत नहीं मिली है. राजधानी लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर और सहारनपुर में अभी कोरोना कर्फ्यू जारी है. इन चारों जिलों में कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 600 से ज्यादा हैं.

यह भी पढ़े:  उत्तराखंड में कर्फ्यू 15 तक जारी रहेगा पर कई मामलों में ढील, शराब भी बिकेगी, सीमेंट भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here