कोरोना से उबर रहा देश, पिछले 24 घंटे में 53,256 नए केस, 1422 की मौत

0
218

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में 88 दिनों बाद सबसे कम कोरोना मामले सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 53,256 नए कोरोना केस आए और 1,422 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़े: क्रांतिकारियों के परिजनों ने भेजा बरेली के DM को पत्र, लिखी है यह अहम बात

78,190 लोग कोरोना से ठीक हुए

इससे पहले 23 मार्च को 47,262 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. बीते दिन 78,190 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 26,356 एक्टिव केस कम हो गए.

देशभर में 28 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

देश में लगातार 39वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 20 जून तक देशभर में 28 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं.

यह भी पढ़े: जस्टिस काटजू ने पूछा- ‘क्या योगा से भूखे, कुपोषित, गरीब-बेरोजगारों को भी फायदा होगा!’ बाबा रामदेव बताएं

अबतक 39 करोड़ 24 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए

बीते दिन 30 लाख 39 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 39 करोड़ 24 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस– दो करोड़ 99 लाख 35 हजार 221
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 88 लाख 44 हजार 199
कुल एक्टिव केस– 7 लाख 2 हजार 887
कुल मौत– 3 लाख 88 हजार 135

यह भी पढ़े: भगत सिंह के दो साथी क्रांतिकारी, जिनमें से एक ने आज के दिन जन्म लिया और दूसरे ने दिया बलिदान

देश में रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़े: सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मोदी सरकार में लोकतांत्रिक विवेक की कमी, UN में म्यांमार मामले को लेकर भारत का पक्ष चौंकाने वाला

इन राज्यों में कोरोना मामलों की स्थिति

राजस्थान में कोरोना के रविवार को 144 नए मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गईं. नए मामलों में जयपुर में 30, अलवर में 26, जोधपुर में 13, सीकर में 12 नये मामले शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल में रविवार को 2184 लोग संक्रमित पाए गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,81,707 हो गए. 53 और मरीजों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,348 हो गई.

यह भी पढ़े: UP Politics : ‘जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भाजपा नहीं डीएम और एसएसपी लड़ रहे’-अखिलेश यादव

पंजाब में 549 नए मामले आए और 23 लोगों की मौत हो गयी. संक्रमितों की कुल संख्या 5,92,303 और इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 15,826 हो गयी है.

महाराष्ट्र में कल वायरस के 9361 नए मामले आए और 190 मौतें हुईं. राज्य में कुल मामले बढ़कर 59,72,781 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,961 हो गई. जबकि 9,101 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए.

यह भी पढ़े: कोरोना से मारे गए सभी लोगों के परिजनों को मुआवजा देना संभव नहीं: केंद्र सरकार

कर्नाटक में रविवार को संक्रमण के 5,000 से कम नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 28.06 लाख हो गए वहीं संक्रमण से 120 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 33,883 हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here