क्रांतिकारियों के परिजनों ने भेजा बरेली के DM को पत्र, लिखी है यह अहम बात

0
895

शहीदे आजम भगत सिंह के भांजे प्रोफेसर जगमोहन सिंह, उनके भतीजे किरनजीत सिंह, असेंबली में बम फेंकने वाले भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त की बेटी प्रोफेसर भारती दत्त बागची, कालापानी की सजा पाने वाले क्रांतिकारी डॉ.गया प्रसाद के बेटे क्रांति कुमार, काकोरी केस के क्रांतिकारी रामकृष्ण खत्री के बेटे उदय खत्री और क्रांतिकारी रमेश चंद्र गुप्त के बेटे विजय गुप्त ने उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के डीएम को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा है। स्पीड पोस्ट सिर्फ इसलिए किया है कि उनकी बात जल्द से जल्द पहुंच जाए। यह पोस्ट 17 जून को भेजी गई, जो अब तक बरेली के डीएम तक पहुंच गई होगी। मामला बहुत संवेदनशील है, जिसे क्रांतिकारियों ने गंभीरता से तत्काल हल करने को कार्रवाई का आग्रह किया है।

 

दरअसल, यह मामला विख्यात क्रांतिकारिणी दुर्गा भाभी के उस पत्र से जुड़ा है, जो उन्होंने अब से 36 साल पहले साहित्यकार सुधीर विद्यार्थी को लिखा था और वह पत्र अब प्रकाश में आया है।

दुर्गा भाभी का लिखा पत्र

क्रांतिकारियाें के परिजन का डीएम को लिखा पत्र

‘द लीडर हिंदी’ से बातचीत में क्रांतिकारी रामकृष्ण खत्री के बेटे उदय खत्री ने कहा, ”यह बहुत संगीन मामला है और सरकार व प्रशासन को तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई कर राष्ट्रीय विरासत को कब्जे में लेना चाहिए। जिस शख्स पर आरोप है, वह दुर्गा भाभी के पत्र को यह कहकर झुठला रहा है कि ‘वह उनके लिखे लेख कभी लाया ही नहीं’। यह अक्षम्य है। फिर भी, हमारा उस व्यक्ति से भी आग्रह है कि किसी निजी खुन्नस या अहंकार में राष्ट्र और क्रांतिकारी अमूल्य धरोहर को छुपाने या नकारने का प्रयास न करे, बल्कि उन्हें सरकार को सौंपकर अपना योगदान जगजाहिर करे।”

 

यहां बता दें, इस मामले में ‘द लीडर हिंदी’ पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर पूर्व में समाचार प्रकाशित कर चुका है। यह खबर बाद में मेहनतकश डॉट इन वेबसाइट पर भी प्रकाशित हुई। इसके साथ ही यूट्यूब चैनल द फ्रीडम पर दो भाग में घटनाक्रम प्रस्तुत किया गया है, जिसमें आरोपी का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है।

देशभर में ही नहीं, क्रांतिकारी विरासत को सहेजने वाले पाकिस्तान के भगत सिंह मैमोरियल फाउंडेशन ने भी इस दस्तावेज को बरामद करने की सिफारिश की है। देश की कई जगहों से लोग केंद्र और राज्य की सरकार को पत्र लिखने के साथ ही अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here