बरेली में मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे भूपेंद्र सिंह चौधरी, कांग्रेस के घोषणापत्र पर साधा निशाना

0
32

द लीडर हिंदी: यूपी की बरेली लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार यहां से आठ बार सांसद चुने गए. इस बार बीजेपी ने संतोष गंगवार की सक्रिय राजनीति को विराम लगाते हुए बहेड़ी के पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी अपने गढ़ में विपक्षी दलों के सेंध लगाने की कोई भी गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए खुद पीएम मोदी और सीएम योगी ने चुनाव की कमान अपने हाथों में ले रखी है. पीएम मोदी बीते दो दिनों में दो बार बरेली आकर आंवला में जनसभा और राजेंद्र नगर में रोड शो कर चुके हैं. रोड शो के दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे.

इससे पहले सीएम योगी बरेली आकर जनसभा भी कर चुके हैं. अब शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बरेली पहुंचे. उन्होंने डीडीपुरम स्थित मीडिया सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, मेयर डॉ. उमेश गौतम, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा आदि मौजूद रहे. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण का लाभ मुसलमानों को देना चाहती है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जानबूझकर ये बयान दिया था कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/after-twitter-now-starts-snooping-on-whatsapp-meta-threatens-to-leave-india/