पीएम मोदी ने योग दिवस पर लांच किया किया ऐप, जानें क्या हैं इसकी खूबियां

0
224

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमयोगा ऐप (mYoga app) लांच किया.

ये ऐप लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी तरह की यौगिक क्रियाओं और पद्धतियों के बारे में अहम जानकारी वीडियो और विजुअल के माध्यम से देगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मिलकर यह ऐप तैयार किया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 7वीं वर्षगांठ पर यह ऐप लांच किया गया है.

यह भी पढ़े – क्रांतिकारियों के परिजनों ने भेजा बरेली के DM को पत्र, लिखी है यह अहम बात

इस ऐप का इस्तेमाल 12 से 65 वर्ष का कोई भी व्यक्ति यौगिक क्रियाओं में सहयोग के लिए कर सकता है. ये योगा ऐप योगाभ्यास के प्रैक्टिस सेशन भी यूजर्स के लिए आयोजित करेगा. इसमें योग के क्षेत्र में नामचीन हस्तियां और विशेषज्ञ लोगों को तमाम बारीकियां बताएंगे.

पीएम मोदी ने योग दिवस पर संबोधन के दौरान कहा कि WHO के सहयोग से यह ऐप लांच किया गया है. इसमें योगाभ्यास के हजारों वीडियो मिलेंगे.

यह भी पढ़े – जस्टिस काटजू ने पूछा- ‘क्या योगा से भूखे, कुपोषित, गरीब-बेरोजगारों को भी फायदा होगा!’ बाबा रामदेव बताएं

हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में भी योग ट्रेनिंग के वीडियो भी इस ऐप पर उपलब्ध होंगे. प्रधानमंत्री ने इसे वन वर्ल्ड -वन हेल्थ के मंत्र का उदाहरण बताया है. इस ऐप को वैज्ञानिक शोध, पद्धतियों औऱ अध्ययनों के आधार पर विशेषज्ञों की सलाह से तैयार किया गया है.

यह भी पढ़े – भगत सिंह के दो साथी क्रांतिकारी, जिनमें से एक ने आज के दिन जन्म लिया और दूसरे ने दिया बलिदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here