कोरोना विस्फोट, दूसरी लहर ने मचाया कहर, 1.53 लाख नए केस

0
223

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 152,879 नए कोरोना केस आए और 839 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 90,584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़े: म्यांमार में सेना ने फिर 82 को उतारा मौत के घाट,अब तक 600 से ज्यादा मारे गए

बता दें, रोजाना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा  बढ़ता जा रहा है. छठी बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आए.  इससे पहले शुक्रवार को 145,384 नए केस आए थे. बीते दिन 17 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गई हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल कोरोना केस– एक करोड़ 33 लाख 58 हजार 805
कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 20 लाख 81 हजार 443
कुल एक्टिव केस– दस लाख 46 हजार 631
कुल मौत– 11 लाख 8 हजार 87
कुल टीकाकरण– 10 करोड़ 15 लाख 95 हजार 147 डोज दी गई

यह भी पढ़े: लानत: वह कहानी, जो भारतीय समाज के गहरे जातिवादी मूल्यों को उजागर करती है

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 55 हजार 411 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब कुल मामले बढ़कर 33 लाख 43 हजार 951 हो गए हैं. इस दौरान राज्य में 309 लोगों ने वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. राज्य में अब मृतकों का आंकड़ा 57 हजार 638 तक पहुंच गया है.

अबतक 10 करोड़ टीके दिए गए

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 10 अप्रैल तक देशभर में 10 करोड़ 15 लाख 95 हजार 147 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 35 लाख 19 हजार 987 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़े: एक बच्चे की ख्वाहिश में 28 देशों के सैकड़ों यतीम बच्चों को गोद लेकर परवरिश करने लग गए अली दंपत्ति

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.27 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.27 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 91 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर करीब 8 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 4वां स्थान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here