दिल्ली में हालात बेकाबू, CM केजरीवाल बोले- अगर अस्पतालों में कम पड़े बेड तो लगेगा लॉकडाउन

0
199

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 10,000 से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, चौथी लहर में कोरोना केस काफी तेजी से फैल रहा है और हालात चिंताजनक है।

यह भी पढ़े: कोरोना विस्फोट, दूसरी लहर ने मचाया कहर, 1.53 लाख नए केस

35 साल से कम उम्र के 65 फीसदी संक्रमित

वहीं वैक्सीनेशन को लेकर एक बार केंद्र के फैसले पर केजरीवाल ने फिर सवाल उठाया। केजरीवाल ने कहा कि, इस बार 65 फीसदी संक्रमित 35 साल से कम उम्र के हैं, वैक्सीनेशन को लेकर क्यों पाबंदियां लगाई गई हैं।

अस्पतालों में बिस्तर कम पड़े तो लगाया जाएगा लॉकडाउन

दिल्ली सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, पिछले 24 घंटे में 10,732 ने कोरोना के केस सामन आए हैं। सीएम ने कहा कि, हालात काफी चिंताजनक है। कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहें। हम लॉकडाउन लगाना नहीं चाहते, लेकिन कल कुछ प्रतिबंध लगाने पड़े हैं। अगर अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगेंगे तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: म्यांमार में सेना ने फिर 82 को उतारा मौत के घाट,अब तक 600 से ज्यादा मारे गए

कोरोना की पीक पिछले साल नवंबर से भी खतरनाक

केजरीवाल ने कहा कि, वर्तमान में कोरोना की पीक पिछले साल नवंबर से भी खतरनाक है। इतनी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, हम कोशिश कर रहे हैं कि दिल्ली के लोगों को बेहतरीन इलाज मिले। इसका इंतजाम हम कर रहे हैं।

निजी अस्पतालों में ज्यादा भर्ती नहीं होने की अपील

कई अस्पतालों में बेड नहीं मिलने की शिकायत मेरे पास आई है। बेड के लिए हमने पहले ऐप जारी किया था, उस ऐप की मदद से बेड चेककर अस्पताल जाएं। केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा निजी अस्पतालों में भर्ती नहीं होने की अपील की, उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में बेड थोड़े कम होते हैं। लोग सरकारी अस्पतालों में जाए। वो भी तब जब आपको जरूरत हो।

यह भी पढ़े: लानत: वह कहानी, जो भारतीय समाज के गहरे जातिवादी मूल्यों को उजागर करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here