UP में एक्टिव मरीजों की संख्या 1500 से कम, 43 जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस

0
232

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार घटते मामलों के बावजूद टेस्टिंग की रफ्तार बदस्तूर तेज बनी हुई है। यूपी के 43 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला है जबकि 32 जिलों में इकाई के अंक में संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मंत्री न बनाए जाने से प्रीतम मुंडे के समर्थक नाराज, 70 कार्यकर्ताओं ने विरोध में दिया इस्तीफा

अब तक 6 करोड़ 10 लाख 81 हजार से अधिक टेस्ट हुए

उत्तर प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 10 लाख 81 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। विगत 24 घंटे में 2 लाख 35 हजार 959 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 59 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 149 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

प्रदेश में रिकवरी दर 98.6%

विगत दिवस पॉजिटिविटी दर 0.03 फीसदी रही। वर्तमान में 1,489 एक्टिव केस हैं। 1,189 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 83 हजार 319 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल 1489 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  सिद्धू ने AAP की तारीफ में किया ट्वीट, कहा- पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना

कोविड महामारी की स्थिति नियंत्रण में

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में बताया कि, प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। सोमवार को 43 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 32 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

अलीगढ़, ललितपुर और श्रावस्ती में एक भी कोविड मरीज नहीं

अलीगढ़, ललितपुर और श्रावस्ती में एक भी कोविड मरीज नहीं हैं। इस समय और अधिक सतर्कता की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखी जाए।

यह भी पढ़ें:  लखनऊ : ATS के आतंकी नेटवर्क पकड़ने की कार्रवाई पर क्यों शक, इन IPS और पूर्व मुख्यमंत्रियों ने उठाए सवाल

सीएम योगी ने बताया कि, टीबी के सक्रिय मरीज, डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया और इंसेफेलाइटिस आदि से ग्रसित मरीजों की पहचान और उपचार के लिए ‘घर-घर पर दस्तक अभियान’ शुरू हो चुका है। 25 जुलाई तक आयोजित इस अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता, सैनीटाइजेशन, पोषण युक्त भोजन आदि की महत्ता के प्रति जागरूक किया जायेगा।

दो साल तक के बच्चों को जेई का टीका लगाया जाए

नियमित टीकाकरण सत्रों में दो साल तक के बच्चों को जेई का टीका लगाया जाए। अभियान के संपन्न होने के उपरांत 26 जुलाई से ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहतत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:  इन राज्यों में भी उठी जनसंख्या कानून की मांग, बिहार के मंत्री बोले- 2 से अधिक बच्चे हों तो ना लड़ने दें पंचायत चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here