सिद्धू ने AAP की तारीफ में किया ट्वीट, कहा- पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. पंजाब की कांग्रेस सरकार में ही आपसी बवाल देखने को मिल चुका है. इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ में ट्वीट किया है.

यह भी पढ़ें: रिहाई की मांग के बीच सपा सांसद आजम खां 64 दिन बाद मेदांता अस्पताल से सीतापुर जेल शिफ्ट

सिद्धू ने AAP की तारीफ में किया ट्वीट

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हमारे विपक्षी AAP ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है.

2017 से पहले की बात हो- बेअदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और बिजली संकट का सामना पंजाब के लोगों ने किया और इन मुद्दों को मेरे द्वारा उठाया गया, आज जैसा कि मैंने ‘पंजाब मॉडल’ पेश किया, यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं- वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है.

बता दें कि पिछले काफी वक्त से ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर आम आदमी पार्टी की नजर है. दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ने वाली है.

यह भी पढ़ें:  इन राज्यों में भी उठी जनसंख्या कानून की मांग, बिहार के मंत्री बोले- 2 से अधिक बच्चे हों तो ना लड़ने दें पंचायत चुनाव

ऐसे में पार्टी को एक मजबूत दावेदार की तलाश है. सूत्रों की मानें तो पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू में वह दावेदार नजर आ रहा है.

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कोई सिख ही होगा. इसके बाद जब केजरीवाल से नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सिद्धू का वो काफी सम्मान करते हैं. वो कांग्रेस के सम्मानित नेता हैं.

यह भी पढ़ें:  गिरफ्तार आतंकवादियों का कश्मीर कनेक्शन, ऑनलाइन किया गया था ब्रेन वॉश

indra yadav

Related Posts

CM Yogi का बड़ा बयान, सस्ती लोकप्रियता के लिए Masjid को लेकर कोर्ट जा रहे लोग

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘सभी मस्जिदों के नीचे मंदिर नहीं खोजे जाने चाहिए’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

महाकुंभ मेला 2025: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी भी पांच फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंच सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम पहुंचेंगे।