11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी, चुनावी मैदान में ये दिग्गज

0
38

द लीडर हिंदी: देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 मई यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. इस चरण में 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में कुल 1.85 लाख पोलिंग स्टेशन पर 17.24 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 8.85 करोड़ पुरुष मतदाता और 8.39 करोड़ महिला हैं. गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फ़ैसला इस चरण में होगा. डिंपल यादव, सुप्रिया सुले, दिग्विजय सिंह जैसे विपक्षी नेताओं की लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है.वही अगर उत्तर प्रदेश की राजनीति की बात करें तो तीसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है.

10 सीटों में 3 पर मुलायम सिंह यादव का परिवार लड़ रहा है.जिसमें मैनपुरी, फिरोज़ाबाद और बदायूं शामिल हैं जहां यादव परिवार मुलायम सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चुनावी मैदान में है. यूपी की जिन 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.उनमें संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली शामिल हैं. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.मिली जानकारी के मुताबीक इन 10 सीटों पर 9 बजे तक 12.94% मतदान हो चुका है. आगरा में 12.7%4, आंवला में 11.42%, बदायूं में 12.89%, बरेली में 11.59%, एटा में 13.16%, फेतहपुर सीकरी में 14%, फिरोजाबाद में 13.36%, हाथरस में 13.43%, मैनपुरी में 12.18% और संभल में 14.71% मतदान हो चुका है.

बता दें पहले और दूसरे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश क की 80 सीटों में से 16 सीटों पर मतदान हो चुका हैं. आज जिन 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें से 3 पर मुलायम सिंह यादव का परिवार लड़ रहा है. इस तीसरे चरण में बीजेपी और गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.अगर मतदान की बात करें तो इन 10 सीटों पर किसी मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी लाइन दिखाई दे रही है.तो कही सन्नाटा दिखाई दे रहा है.

वही मैनपुरी जो मुलायम सिंह यादव की सीट थी, उस पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं जहां बीजेपी ने उनके खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है.वही फिरोज़ाबाद से पिछली बार चुनाव हार चुके अक्षय यादव फिर से मैदान में हैं. यूपी के जिला बदायूं से समाजवादी पार्टी ने पहले चाचा शिवपाल को उतारा था, लेकिन बाद में उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया गया.वही अगर यूपी के जिला बरेली की बात करें तो बरेली सीट पर बसपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया, ऐसे में यहां फाइट भाजपा और सपा के बीच ही है.

बरेली में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. बरेली लोकसभा में 1644 मतदान केंद्रों में 3089 बूथ बनाए गए हैं.बरेली से भाजपा ने पूर्व विधायक छत्रपाल गंगवार को प्रत्याशी बनाया है.वही बरेली लोकसभा क्षेत्र से सपा व इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन मैदान में है.वही आंवला में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. आंवला सीट पर भाजपा ने 2 बार के सांसद धर्मेंद्र कश्यप को प्रत्याशी बनाया है.वहीं, बसपा ने यहां आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैय्यद आबिद अली मैदान में है. वही सपा की तरफ से नीरज मौर्य मैदान में है.