लोकसभा चुनाव : यूपी के संभल में मुस्लिम मतदाताओं का आरोप, पुलिस वोट नहीं डालने दे रही

0
26

द लीडर हिंदी: देश में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. चिलचिलाती गर्मी तपिश भले ही तेवर दिखा रही थी.लेकिन घर-घर से लोकतंत्र के सिपाही निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे रहे है.प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इन सीटों में सम्भल, हाथरस सु., आगरा सु., फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल है.इन सीटों पर मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ है. लेकिन इसी बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल में मंगलवार को मतदान के दौरान कई मुस्लिम बहुल इलाक़ों में लोगों ने वोट न डाले दिए जाने के आरोप लगाए हैं.

बता दें समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है- “संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिसफ़ोर्स की तरफ से मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है. अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है. एक वेबसाइट पर ऐसे कई वीडियो मिले हैं जिनमें लोग अपने साथ मारपीट किए जाने और पहचान पत्र छीने जाने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही कई लोगों का आरोप है कि पुलिसबलों ने उनके पहचान पत्र छीन लिए और मारपीट कर पोलिंग बूथ से भगा दिया.

बता दें आज तीसरे चरण के दौरान संभल में मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी की नौ और सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं .संभल से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दिवंगत सांसद शफ़ीकुर्रहमान बर्क़ के पोते ज़ियार्रहमान बर्क़ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. ज़ियाउर्रहमान बर्क़ ने ज़िला प्रशासन से मतदाताओं के साथ ज़बरदस्ती किए जाने की शिकायत की है. साथ ही ज़ियाउर्रहमान ने कहा है, “पुलिस प्रशासन पार्टी बनकर काम कर रहा है. मतदाताओं की पर्ची छीनी जा रही है. वोट नहीं डालने दिए जा रहे हैं.

एक वेबसाइट ने इस संबंध में संभल के ज़िलाधिकारी जो निर्वाचन अधिकारी भी हैं उनसे बात करने की कोशिश की.उन्होंने कहा कि “इस संबंध में अधिक जानकारी लेकर ही वो कुछ कह सकेंगे.”समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस तरह की घटनाओं की सूचना पर कहा है कि ‘बीजेपी के लोग बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा.’