मंत्री न बनाए जाने से प्रीतम मुंडे के समर्थक नाराज, 70 कार्यकर्ताओं ने विरोध में दिया इस्तीफा

0
310

द लीडर हिंदी, मुंबई। केंद्रीय मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र के बीड से सांसद प्रीतम मुंडे को मंत्री न बनाए जाने से नाराज़ उनके समर्थक बड़ी संख्या में प्रीतम और उनकी बहन पंकजा मुंडे से मिलने मुंबई पहुंचे हैं. इसके साथ ही मुंडे परिवार के करीबी 70 कार्यकर्ता पार्टी में अलग-अलग पदों से इस्तीफ़ा दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें: सिद्धू ने AAP की तारीफ में किया ट्वीट, कहा- पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना

पंकजा मुंडे फडणवीस सरकार में मंत्री रह चुकी हैं

पंकजा और प्रीतम मुंडे पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में मंत्री रह चुकी हैं लेकिन पिछला विधानसभा चुनाव वो अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हार गई थीं.

प्रीतम मुंडे महाराष्ट्र के बीड से सांसद हैं

पंकजा की बहन प्रीतम मुंडे महाराष्ट्र के बीड से सांसद हैं. मोदी कैबिनेट के विस्तार में प्रीतम मुंडे की जगह उनके परिवार के क़रीबी रहे डॉक्टर भगवत कराड को मंत्री बनाया गया था.

यह भी पढ़ें:  लखनऊ : ATS के आतंकी नेटवर्क पकड़ने की कार्रवाई पर क्यों शक, इन IPS और पूर्व मुख्यमंत्रियों ने उठाए सवाल

पंकजा मुंडे ने नाराज समर्थकों को समझाया

पंकजा मुंडे ने नाराज समर्थकों से मुलाकात की और उन्हें समझाया. पंकजा मुंडे ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा उनके नेता हैं. उन्होंने कभी भी पद की लालसा के लिए पार्टी में काम नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि ना ही कभी मेरे पिता ने पद के लिए पार्टी में काम किया.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि, जब उनके पिता गोपीनाथ मुंडे की मौत हुई उस वक्त भी महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनाने का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन वो उस वक्त मंत्री नहीं बनीं तो अभी उनकी बहन के मंत्री बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता. पार्टी जो भी जिम्मेदारी दें उसे निभाना है. इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के इस्तीफे नामंजूर कर दिए.

यह भी पढ़ें:  रिहाई की मांग के बीच सपा सांसद आजम खां 64 दिन बाद मेदांता अस्पताल से सीतापुर जेल शिफ्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here