महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, नाना पटोले ने दी ये सफाई

0
243

द लीडर हिंदी, मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के बयान के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. नाना पटोले ने शिवसेना अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार पर आरोप लगाया था कि वे दोनों उन पर नजर रख रहे हैं.

यह भी पढ़े: UP में एक्टिव मरीजों की संख्या 1500 से कम, 43 जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस

बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. वहीं कांग्रेस के दूसरे नेता भी महा विकास आघाड़ी में किसी तरह के अनबन की अटकलों को खारिज कर रहे हैं.

बीजेपी कांग्रेस को टारगेट कर रही

बीजेपी पर निशाना साधते हुए नाना पटोले ने कहा कि, राज्य में बीजेपी द्वारा कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है. हमारे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. कांग्रेस राज्य की नंबर एक पार्टी बनेगी. कई लोग राज्य में हमारी प्रगति से नाराज थे. बीजेपी ईंधन की कीमतों में वृद्धि और महंगाई के नतीजे झेलेगी.

यह भी पढ़े:  कैसे आम आदमी के विद्रोह की कहानियाें के नायक बने दिलीप कुमार

वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि, महा विकास आघाड़ी का गठबंधन मजबूत है. कहीं कोई दरार नहीं है. ये गठबंधन राज्य में अच्छा काम करता रहेगा.

इसके अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता एचके पाटिल ने कहा कि महा विकास आघाड़ी की सरकार मजबूत और स्थिर है. ये गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

यह भी पढ़े:  मंत्री न बनाए जाने से प्रीतम मुंडे के समर्थक नाराज, 70 कार्यकर्ताओं ने विरोध में दिया इस्तीफा

हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे हैं जिन्हें हमें सीएम उद्धव ठाकरे के सामने रखे हैं, जिन पर ध्यान दिया जा रहा है. जब भी मुद्दे होते हैं पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख, सीएलपी नेता और वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने सीएम से मुलाकात करते हैं.

नाना पटोले ने क्या कहा था?

नाना पटोले ने दावा किया था कि, महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में सहयोगी शिवसेना और एनसीपीप को लगता है कि उनकी पार्टी के बढ़ते प्रभाव के कारण उनके पैरों तले से जमीन खिसक रही है.

यह भी पढ़े:  Rampur सांसद आजम खान 64 दिन बाद सीतापुर जेल शिफ्ट, तजीन फातिमा ने उठाए सवाल

पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस महाराष्ट्र में खुद को फिर से मजबूत कर रही है और इससे शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बेचैनी है. उन्होंने यह संकेत देने की भी कोशिश की थी कि सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है.

उन्होंने कहा था कि, हर सुबह 9 बजे, राज्य में क्या हो रहा है, इस पर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को खुफिया रिपोर्ट सौंपी जाती है. कांग्रेस खुद को पुनर्जीवित कर रही है और रिपोर्ट उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसका रही है.

यह भी पढ़े:  गिरफ्तार आतंकवादियों का कश्मीर कनेक्शन, ऑनलाइन किया गया था ब्रेन वॉश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here