#CoronaVirus: एमपी में राहत, 7 दिन में डेढ़ फीसदी घटा कोरोना पॉजिटिविटी रेट

भोपाल। कई दिनों की बेहद परेशानी और भयावह त्रासदी के बाद अब मध्यप्रदेश कुछ राहत भरी खबर देता नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिन में संक्रमण की डेढ़ फीसदी तक कम हुई. प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों का पॉजिटिविटी रेट घटा है.

यह भी पढ़े: इलाहाबाद HC का राज्य चुनाव आयोग को नोटिस, कहा- 135 शिक्षकों की मौत का जिम्मेदार कौन ?

स्वस्थ होकर घर लौटे लोग

वहीं लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. साथ ही सरकार ने कई अस्पतालों में दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों के लिए ओपीडी और 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी है. अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा.

7 दिन में डेढ़ फीसदी गिरावट

मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिन में संक्रमण की डेढ़ फीसदी तक कम हुई. यह दर एक समय 25% से अधिक हो गई थी जो मंगलवार को 22.6 प्रतिशत रही. 23 अप्रैल को रोज संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या की तुलना में ठीक होने वालों का प्रतिशत 80.41 था. जो मंगलवार को बढ़कर 81. 04% हो गया है. इसी तरह 22 अप्रैल को संक्रमण की दर 24.2 थी जो घटकर अब 22.6 हो गई.

यह भी पढ़े: कोरोना से हर तरफ मायूसी, प्रियंका गांधी ने लिखा भावुक पत्र, कहा- ‘हम होंगे कामयाब’

कई अस्पताल में OPD हुई शुरू

कोरोना के इलाज के साथ अब भोपाल के सरकारी हमीदिया, जेपी, BMHRC अस्पतालों में कोरोना के सिवाय दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए OPD शुरू हो गई हैं. OPD में नॉन कोविड मरीजों का इलाज होगा. हमीदिया अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, जेपी अस्पताल में सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक, बीएमएचआरसी में ओपीडी सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खुला रहेगा.

सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू रहेगी

इसके साथ इन सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू रहेगी. इन सभी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था. फिलहाल भोपाल के एम्स में OPD शुरू नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े: हाल-ए-गुरुग्राम : श्मशान में कम पड़ी जगह… तो पार्किंग में जलाने पड़ रहे शव

कोलार के बाद अब शाहपुरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना

कोरोना की दूसरी लहर का पुराने शहर के मुकाबले नए शहर में ज्यादा असर है. कोलार के बाद अब शाहपुरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. बीते 10 दिन में शाहपुरा, अयोध्या नगर, कोलार में दो-दो हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं. पहली लहर में जहांगीराबाद, मंगलवारा, हनुमानगंज सबसे बड़े हॉट स्पॉट बने थे. लापरवाही की वजह से नए शहर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.

 

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…