महाराष्ट्र में दूसरी बार कांग्रेस को लगा झटका, बाबा सिद्दीकी के बाद इस कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा

0
36

द लीडर हिंदी : महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है.अभी हाल ही में अपनी इफ्तार पार्टी के लिए हर साल सुर्खियों बटोरने वाले बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी ने अपना नाता तोड़ा लिया. वही मुंबई में बड़े मुस्लिम चेहरे के पार्टी छोड़ने का कांग्रेस को बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है. बाबा सिद्दीकी के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक चव्हाण ने राज्य में पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है.

उन्होंने स्पीकर को अपना इस्तीफा भेजा. साथ ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ने का एलान किया है. ऐसी अटकलें हैं कि वह महाराष्ट्र के सत्तासीन भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे एक पत्र में चह्वाण (65) ने कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं.

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा. गौरतलब है कि चह्वाण के कांग्रेस छोड़ने से कुछ दिन पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी पार्टी छोड़ी दी थी.

अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के सीएम भी रह चुके हैं
यूपी के बाद कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका लगना काफी नुकसानदे साबिद हो सकता है. बता दें अशोक चव्हाण विलासराव देशमुख की सरकार में सांस्कृतिक मामलों, उद्योग, खान और प्रोटोकॉल मंत्री रहे. वह नांदेड़ जिले की भोकर सीट से 2019 में विधायक बने. वे दो बार के सांसद और चार बार विधायक हैं. 2015 से 2019 तक महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभाई.

वही 1987 में पहली बार लोकसभा के सांसद चुने गए. 2014 में वे दूसरी बार सांसद बने. इसके अलावा एक बार विधान परिषद के सदस्य भी रहे.बता दें स्पीकर से मिलने के बाद अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दिया.कांग्रेस नेता चव्हाण ने आज विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की है. इसी के साथ, चव्हाण ने राहुल नार्वेकर को विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफ़ा भी दे दिया है. ये इस्तीफा सुबह करीब 11 बजे दिया गया.

इसी बीच विधानसभा से चव्हाण के इस्तीफ़ा देने के बाद बीजेपी में जाने की अटकलें तेज़ हो गई हैं. बीजेपी के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अशोक चव्हाण जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं