टीम इंडिया का फिर टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का जीता खिताब

0
38

द लीडर हिंदी : अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी. 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता.वही 8 महीने में तीसरी बार भारत का सपना टूटा है. बता दें 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जो हुआ, कुछ उसी तरह की कहानी कल यानी 11 फ़रवरी को दक्षिण अफ़्रीका के विलोमूर पार्क, बेनोनी में दोहराई गई.रोहित शर्मा की तरह उदय सहारन की टीम भी विश्व कप नहीं जीत पाई. बता दें दोनों ही बार विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया रही.

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 84 दिनों में दूसरी बार फ़ाइनल मैच में हराया. एक मैच ने पुरानी हार याद दिला दी.नया आईसीसी टूर्नामेंट, नया फाइनल, लेकिन परिणाम वही पुराना देखने को मिला. बता दें पिछले साल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली सीनियर भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था.

उस रात पूरा हिंदुस्तान रोया था. खेल प्रेमियों के आंखों से आंसू छलक पड़े थे. ऐसे में 84 दिन बाद खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी हुआ. जब भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई तो हर कोई कप्तान उदय सहारण की टीम से उस हार का बदला लेना चाहता था.

मगर फाइनल में कंगारुओं का तिलिस्म नहीं टूट पाया. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया का अश्वमेध रथ फाइनल में आकर रुक गया. भारत का रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया.वही ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत को फाइनल में हराया.

254 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य के सामने भारतीय टीम सिर्फ 174 रन पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से मैदान मारते हुए 1988, 2002, 2010 के बाद चौथी बार फाइनल जीता.ऑस्ट्रेलिया के युवा कप्तान ह्यू वीबगेन के हाथों में ट्रॉफ़ी थी.

टीम जश्न में डूबी हुई थी वहीं उदय सहारन की टीम इंडिया का दिल टूट गया था.इस हार से टीम को काफी निराशा हाथ लगी.लेकिन टीम के कुछ नए सितारे भी चमके.ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हालांकि, अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का यह सर्वाधिक स्कोर था. इसके जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.