बिहार विधानसभा में फ़्लोर टेस्ट में ‘खेला’, नीतीश सरकार का बहुमत परीक्षण आज

0
32

द लीडर हिंदी : बिहार में कुछ ही देर बाद खेला होने वाला. पूरे देश में14 दिनों से जिस खेल पर चर्चा चल रही थी. कुछ ही देर बाद उस पर से पर्दा उठने वाला है. बिहार की नीतीश कुमार सरकार का आज बहुमत परीक्षण है. जिसका नतीजा कुछ घंटे बाद पता चल जाएगा.

पक्ष में 128 विधायक थे, विपक्ष में 114 और एक अलग. क्या रहता है आज फ्लोर टेस्ट में इसपर सब की नजर बनी है. नीतीश कुमार को आज बहुमत हासिल करना होगा.वही पटना में सियासी हलचल तेज होती दिखाई दे रही है.शहर में तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे दिखाई दे रहे है. इसके साथ ही विधानसभा में सत्ता पक्ष की तरफ से राजद के तीन विधायक जाकर बैठे है.

बता दें विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हो चुका है.वही राजद के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी सत्ता पक्ष के खेमे में दिखीं. विधानसभा अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष से बैठने का आग्रह किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष अपनी कुर्सी से उतर गए. वही इधर बीजेपी और जदयू खेमे से तीन-तीन विधायक सदन नहीं पहुंचे हैं. वही कुछ ही देर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. उनके खिलाफ एनडीए सरकार की तरफ से अविश्वास का संकल्प दिया गया है.

सीएम नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे. इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे. बीजेपी से मिश्रीलाल यादव और रश्मि वर्मा नहीं आई हैं.तो वही जदयू विधायक संजीव कुमार रास्ते में हैं. इधर, राजद विधायक चेतन आनंद नीलम देवी सत्तारूढ़ दल के सचेतक के कमरे में बैठाया गया है. बता दें विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार सरकार विधि व्यवस्था के लिए सभी आयामों पर काम कर रही है. पूरे राज्य में इमरजेंसी सेवा का विस्तार किया जा रहा है.

सात निश्चय योजना को तेज गति से किया जा रहा है. राज्य के हर गांव तक सड़क, बिजली, पानी पहुंची है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कामों को पूरा करने में जुटा है. युवा शक्ति बिहार की प्रगति के तहत युवाओं पर फोकस कर रही है. युवाओं को रोजगार और उद्यमिता विकास को प्राथमिकता दी जा रही है.

बता दें बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए से हाथ मिलाने के साथ ही राज्य में ज़्यादातर सियादी दल अपने विधायकों को टूटने से बचाने में लगे हुए हैं. इसके लिए विधायकों को अपनी नज़रों के सामने रखने की कोशिश की गई है.
हालाँकि इसके बावजूद भी बीते क़रीब 15 दिनों से ऐसी चर्चा खूब चल रही है कि राज्य में ‘ऑपरेशन लोटस’ और ‘ऑपरेशन लालटेन’ की कोशिश जारी है. इस लिहाज़ से नीतीश सरकार के लिए सोमवार को होने वाला फ़्लोर टेस्ट काफ़ी अहम है. नीतीश कुमार सोमवार को विधानसभा में बहुमत (Bihar Floor Test Update) साबित करेंगे. इस बीच, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है