बरेली में व्यापारी मंडल में रोष, तौकीर रजा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

0
42

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में जुमे की नमाज के बाद काफी बवाल हुआ था. मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी देने की बात पर सैकड़ों की तादात में लोग सड़कों पर उतर आए थे. बरेली के श्यामगंज बाजार में उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया था. पत्थरबाजी में कई लोगों के चोटिल होने की खबर भी मिली थी. लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू कर लिया था.

आज भी बरेली के हालात काबू में है. लेकिन आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के बयान के बाद शहर में हुए बवाल से व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री  पर तौकीर रजा ने अपमानजनक टिप्पणी की, इसको लेकर व्यापरियों में रोष है. इस मामले में तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए व्यापारी मंडल की तरफ से एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया.

वही तौकीर रजा पर आरोप लगाते हुए आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल की तरफ से एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. और व्यापार मंडल ने कहा कि पीएम मोदी किसी किसी विशेष वर्ग जाति के नहीं हैं, वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, अगर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जाएगी तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

तौकीर रजा के बयान के बाद हुए बवाल पर व्यापार मंडल ने कहा कि अगर अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया टिप्पणी से माहौल बिगड़ने की कोशिश करता है तो तुरंत एक्शन लिया जाता है लेकिन तौकीर रजा पर एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है.

व्यापार मंडल ने कार्रवाई ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन कर बाजार बंद करके विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष शोभित सक्सेना, जिलाध्यक्ष राजकुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.

बता दें बवाल के बाद पुलिस ने श्यामगंज क्षेत्र में 12 फरवरी तक अलर्ट जारी किया था. हर गली चौराहे पर पुलिस की टीमें तैनात कर दीं.  सोमवार के बाद भी यह टीमें अभी आगे भी तैनात रहने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों का कहना हैं कि माहौल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.