Bihar Floor Test : मैं नीतीश जी को दशरथ जी की तरह पिता मानता हूं- तेजस्वी यादव

0
57

द लीडर हिंदी : बिहार में राजनीतिक मुहांचाही चल रही है. बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले माह की 28 जनवरी को बिहार में एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी.वही आज सोमवार को विधानसभा में एनडीए सरकार फ्लोर टेस्ट से होकर गुजर रही है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 विधायकों ने और विपक्ष में 112 विधायकों ने वोट किया.

इसके बाद आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव लगातार हमलावर होते दिखाई दे रहे है. उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार देखा कि एक ही कार्यकाल में एक सीएम तीन-तीन बार शपथ ली है. डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी कहते हैं कि बीजेपी उनकी मां है, मैं तो कहूंगा कि आरजेडी उनकी मां है, क्योंकि सबसे पहले वह यहीं थे.वही विजय कुमार सिन्हा के बारे में कहना चाहूंगा कि वह एक ही टर्म में नेता प्रतिपक्ष, नेता विरोधी दल और डेप्युटी सीएम भी बन गए.

तेजस्वी ने कहा नीतीश जी को दशरथ जी की तरह पिता मानता हूं मैं
बता दें तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दशरथ बताते हुए कहा कि ये मुझे बेटा कहते थे. इन्होंने मुझे वनवास तो नहीं भेजा लेकिन जनता के बीच भेज दिया है.तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का मैं आदर करता था, करता रहूंगा और करता रहूंगा. तेजस्वी याद ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग भगवान राम की चर्चा करते हैं. हम सबके मन में राम मानते हैं. मैं नीतीश जी को दशरथ जी की तरह पिता मानता हूं.

कई बार आप लोगों के सामने इन्होंने कहा कि अब यही (तेजस्वी) आगे बढ़ेगा, आगे सबकुछ करेगा. तो चलिए नौजवान ही आगे करेगा. जैसे राजा दशरथ की मजबूरी थी, जैसे उन्होंने मजबूरी में राजा दशरथ को वनवास भेज दिया था. हालांकि इन्होंने मुझे वनवास पर नहीं भेजा है। बल्कि मुझे जनता के सुख और दुख का भागीदार बनने भेजा है.