अपनी ही सरकार पर बरसे BJP विधायक राकेश राठौर, कहा- ज्यादा बोलेंगे ताे लग जाएगा देशद्रोह

लखनऊ। यूपी के सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने राज्य में कोविड-19 के कारण उपजे हालात से निपटने के तौर तरीकों पर असंतोष जताते हुए आशंका व्यक्त की है.

यह भी पढ़े: देश में अब तक करीब 18.44 करोड़ लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

यूपी सरकार अपने विधायकों की बात भी नही सुन रही

उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया जा सकता है. सीतापुर से बीजेपी के विधायक राकेश राठौर एक कथित वीडियो में कहते सुने जा रहे है कि, यूपी सरकार अपने विधायकों की बात भी नही सुन रही है.

जो सरकार कह रही है वह ही ठीक मानो, विधायकों की हैसियत क्या है?

वायरल वीडियो विधायक कहते हैं कि, सब बहुत अच्छा चल रहा है, हम तो यहीं कहेंगे, इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. हम सरकार तो है नहीं, हम यह जरूर बता सकते हैं, जो सरकार कह रही है वह ही ठीक मानो. विधायकों की हैसियत क्या है? हम ज्यादा बोलेंगे तो देश द्रोह, राष्ट्र द्रोह हम पर भी तो लगेगा. क्या आपको लगता है कि, विधायक अपनी बात कह सकते हैं सरकार से?

यह भी पढ़े: कोरोना मैनेजमेंट को लेकर इलाहाबाद HC में सुनवाई, कोर्ट ने कहा- राम भरोसे है UP की स्वास्थ्य सेवाएं

बता दें कि, विधायक शुक्रवार 14 मई को स्थानीय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. स्थानीय पत्रकार विधायक से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सीतापुर ट्रामा सेंटर के खुलने के बारे में बात करने गये थे. उनसे जब बढ़ते कोरोना मामलों और अप्रभावी लॉकडाउन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, सब बहुत अच्छा चल रहा है इससे बेहतर कुछ हो ही नही सकता.

क्या विधायक अपनी बात सरकार से कह सकते है

विधायक से पूछा गया कि, जिले में ट्रामा सेंटर 2016 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अभी तक इसमें कामकाज शुरू नही हुआ. अगर यह बन जाता तो कोरोना मरीजों को आईसीयू की सुविधा यहीं मिल जाती. इस पर विधायक राठौर ने कहा कि, क्या आपको लगता है कि, विधायक अपनी बात कह सकते है सरकार से?

पहले भी वायरल हो चुके है ऑडियो

भाजपा विधायक राकेश राठौर का अपनी ही सरकार को कोसने का यह कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी वह समय-समय पर अपनी सरकार के खिलाफ भड़ास निकालते हुए नजर आ चुके हैं. पहले भी उन्होंने थाली बजाने को लेकर एक कार्यकर्ता को जमकर खरीखोटी सुनाई थी. यह ऑडियो भी इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

यह भी पढ़े: अब कोरोना मरीजों के लिए जरूरी नहीं प्लाज्मा थेरेपी, ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन

कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आते सदर विधायक

अगर बीते वक्त पर नजर डालें तो सदर विधायक राकेश राठौर लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में ही मंच पर नजर आए थे. इसके अलावा वह न तो सरकारी कार्यक्रमों में दिखते हैं और न ही पार्टी के आयोजनों में. अभी कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कमलापुर में क्षय रोग दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए आए थे, तब भी उनकी कुर्सी खाली ही पड़ी रही थी. बाद में इस कुर्सी पर एक अधिकारी को बैठाया गया था.

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…