प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स की नई फोर्स तैनात, MBBS के फाइल ईयर के छात्रों ने पीएम और सीएम को दिया धन्यवाद

लखनऊ। कोरोना से निपटने के लिए अब कोरोना वॉरियर्स की नई फोर्स तैयार हो चुकी है। प्रशिक्षित मानव संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने की आवश्यकता को देखते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और भारतीय नर्सिंग परिषद से विचार विमर्श करने के बाद केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़े: #WhatsAppPolicy: दिल्ली HC सख्त, केंद्र और सोशल मीडिया मंच से मांगा जवाब

MBBS फाइनल ईयर के छात्रों को अस्पतालों में सेवा करने का मौका

केंद्र सरकार के निर्देश आते ही प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों को अस्पतालों में सेवा करने का मौका भी दिया है। एरा मेडिकल कॉलेज और केजीएसमी में कई छात्र अस्पतालों में पहुंचकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र ने लिया था फैसला

बता दें कि, देश में कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया था। केजीएमसी की छात्रा प्रांजया अनुभूति ने हाल ही में एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा है। जिसके बाद उन्हें केजीएमसी में कोविड मरीजों को हैंडल करने की जिम्मेदारी मिली है।

यह भी पढ़े: हेमा मालिनी की किसानों से अपील, कहा- कोरोना को हराना है, तो टीका लगवाना है

पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया धन्यवाद

प्रांजया बताती है कि, ये हमारे लिए गर्व की बात है कि, हम देश की सेवा कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि, सरकार ने हमें प्रोत्साहित किया है, जो एक अच्छी बात है। आज हम देश की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।

आपदा में सरकार ने हमारा मनोबल बढ़ाया

वहीं डॉ. गगनजीत सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि, इस आपदा में उन्होंने हमारा मनोबल बढ़ाया है। सरकार ने मानदेय में बढ़ोत्तरी की इससे हमें काफी प्रोत्साहन मिला है।

यह भी पढ़े: बैंक कर्मचारियों के लिए काल बना कोरोना, अब तक 1 लाख कर्मचारी संक्रमित, 1000 से ज्यादा ने गंवाई जान

सरकार ने हमें मानदेय देकर प्रोत्साहित किया

ऐसे ही डॉ. हर्ष गुप्ता ने कहा कि, सरकार ने हमें मानदेय देकर प्रोत्साहित करने का काम किया है। इस आपदा में हम लोगों की मदद कर सकेंगे। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहना चाहता हूं।

नई फोर्स कोरोना की जंग जीतने में मदद कररेगी

जाहिर है कि, केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को ये दिशा-निर्देश जारी किया है कि, वो एमबीबीएस के फाइनल छात्रों को कोविड मामलों की निगरानी और उनकी सेवाओं देने के लिए प्रोत्साहित करें। ताकि कोरोना वॉरियर्स की ये नई फोर्स कोरोना की जंग जीतने में मदद कर सके।

यह भी पढ़े: देश में घटने लगा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 2 लाख 81 हजार नए मामले, पॉजिटिविटी रेट में 5.6% की गिरावट

एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों की सेवाओं का उपयोग टेली-परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान करने और हल्के कोविड मामलों की निगरानी के लिए किया जा रहा है।

 

 

indra yadav

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

डिप्टी जेलर के बेटे को पुलिस ने क्यों मारी गोली?

बरेली के सुभाषनगर में रहने वाली डिप्टी जेलर कल्पना का बेटा अविरल एक बार फिर जेल जाएगा. वाे भी पुलिस की गोली खाने के बाद.