देश में घटने लगा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 2 लाख 81 हजार नए मामले, पॉजिटिविटी रेट में 5.6% की गिरावट

0
277

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. हालांकि अब मामले घटने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 81 हजार 386 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े: विवादों में ‘महारानी’ वेब सीरीज, यादवों के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल

27 दिनों बाद 3 लाख से कम केस

बड़ी बात यह है कि, देश में 27 दिनों बाद 3 लाख से कम केस आए हैं. आखिरी बार तीन लाख से कम केस 20 अप्रैल 2021 को आए थे. तब मामलों की संख्या दो लाख 95 हजार थी. वहीं, कल तीन लाख 78 हजार 741 लोग ठीक हुए हैं. कल कोरोना से 4 हजार 106 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना के ताजा आंकड़े 

  • कुल केस- दो करोड़ 49 हजार 65 हजार 463
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 11 लाख 74 हजार 76
  • कुल मौत- दो लाख 74 हजार 390
  • कुल एक्टिव केस- 35 लाख 16 हजार 997
  • कुल टीकाकरण- 18 करोड़ 29 लाख 26 हजार 460

यह भी पढ़े: ‘दोनों फेल हैं…’ : PMCares फंड और वेंटिलेटर्स पर राहुल गांधी का तंज

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 73 हजार 515 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 31 करोड़ 64 लाख 23 हजार 658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक के लिए पहले से लिया गया अप्वाइंटमेंट वैध

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह साफ किया कि, कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक के लिए पहले से लिया गया समय (अप्वाइंटमेंट) वैध रहेगा. और यह को-विन पोर्टल पर रद्द नहीं होगा. मंत्रालय ने कहा कि, को-विन पोर्टल में आवश्यक बदलाव किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पहली खुराक लेने के बाद लाभार्थी 84 दिन से कम समय की अवधि में ऑनलाइन समय प्राप्त नहीं कर पाएगा.

यह भी पढ़े: गुजरात की ओर बढ़ा चक्रवात ‘ताऊते’, सूरत एयरपोर्ट बंद, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

टीके की दूसरी खुराक लेने के लिये 12-16 सप्ताह का समय बढ़ाया

केंद्र ने 13 मई को कोविशील्ड टीके की पहली और दूसरी खुराक लेने के समय में अंतर बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था. मंत्रालय ने कहा कि, भारत सरकार ने इस बदलाव के संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है. कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लेने के लिये 12-16 सप्ताह के अंतराल को दर्शाने के लिए को-विन पोर्टल में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here