हेमा मालिनी की किसानों से अपील, कहा- कोरोना को हराना है, तो टीका लगवाना है

0
318

मथुरा। अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने ब्रज क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि, वे सही समय पर, सही जगह पर कोविड का टीका जरूर लगवाएं. ताकि वे खुद को, अपने परिवार को व देश को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा सकें.

यह भी पढ़े: बैंक कर्मचारियों के लिए काल बना कोरोना, अब तक 1 लाख कर्मचारी संक्रमित, 1000 से ज्यादा ने गंवाई जान

दूसरी लहर का धैयपूर्वक मुकाबला करें

हेमा मालिनी ने सोमवार को अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा के माध्यम से जारी वीडियो संदेश में कहा कि, मैं आपकी सांसद हेमा मालिनी मथुरा-वृन्दावन और ब्रज के सभी गांवों में रहने वाले, दिन-रात खेतों में पसीना बहाने वाले किसान बहन-भाइयों से निवेदन करना चाहती हूं कि, वे कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर का धैयपूर्वक मुकाबला करें.

कोरोना को हराना है, टीका जरूर लगवाना है- हेमा मालिनी

बीजेपी सांसद ने कहा कि, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में भाग जरूर लीजिए, टीका जरूर लगवाइए. यह देखा गया है कि, जिन लोगों ने टीका लगवाया है, उन पर कोरोना का गंभीर असर नहीं हुआ है. मैंने भी इसकी दोनों खुराक ले ली हैं. आप भी जल्दी से पंजीकरण करवाइए. सही समय पर, सही स्थान पर टीका ज़रूर लगवाइए.

यह भी पढ़े: देश में घटने लगा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 2 लाख 81 हजार नए मामले, पॉजिटिविटी रेट में 5.6% की गिरावट

हेमा मालिनी ने कहा कि, दिन-रात खेतों में पसीना बहाने वाले किसान भाइयों से अपील करती हूं कि, यदि इस बीमारी से बचाव चाहते हैं तो टीका जरूर लगवाइए. टीका लगवाओगे, तो अपने आपको, परिवार को और देश को भी बचाओगे. कोरोना को हराना है, टीका ज़रूर लगवाना है.

हेमा मालिनी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

हेमा मालिनी ने कहा कि, कई विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स कोविड वार्ड में काम करना चाहते हैं और महामारी के दौरान वे बहुत मददगार हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में सांसद ने इस बात पर प्रकाश डाला कि, देश भर में कोरोना वायरस के संकमण को देखते हुए डॉक्टरों की सख्त जरूरत है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि, आप उन्हें काम करने दें. ऐसे मेडिकल डिग्री धारक स्नातक लगभग हर जिले में बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़े: फिलिस्तीन में कब से आबाद हैं अरब, जिन्होंंने तमाम जंगों और गुलामी के बाद भी अपना वतन नहीं छोड़ा

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here