यूपी में भी दिखा ‘ताउते’ का असर, लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

0
526

लखनऊ। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार शाम से ही कई इलाकों में रुक-रूककर बारिश हो रही हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को भी चक्रवात का असर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़े: ‘ताऊते’ का कहर, 4 दशक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, समुद्र में फंसी कई जिंदगियां, 620 लोगों बचाया गया

कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी के कई जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान भी जताया. जिसके बाद बुुधवार यानी सुबह झमाझम बारिश हुई. वहीं गुरुवार को 15-20 मिमी तक बारिश हो सकती है.

झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, गर्मी से मिली राहत

बता दें कि, राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में भी बुधवार तड़के ही झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर रहा, वहीं मंगलवार को तापमान गिरकर 31 पर पहुंच गया था. तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. बारिश से दलहनी फसलों की बुआई भी शुरू हो गयी. इसके साथ धान रोपने के लिए खेतों में तैयारी होने लगी है.

यह भी पढ़े: दिल्ली में थमी कोरोना की लहर, कई अस्पतालों में ऑक्सीजन और आइसीयू बेड खाली

इन जिलों में बारिश का अनुमान

आईएमडी के मुताबिक यूपी के अतरौली, जट्टारी, खुर्जा, जजाऊ, आगरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मथुरा, राया, बरसाना, नंदगांव (यूपी) में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. इसके अलावा वजह से सुबह से ही कानपुर सहित आसपास के जिले उन्नाव, इटावा, कानपुर देहात, हरदोई, फतेहपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, फर्रूखाबाद, बांदा, जालौन में घने बादल छाए हुए हैं.

आम की फसल को नुकसान

आंधी-बारिश से आम की फसल को नुकसान हुआ है. हालांकि, तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आंधी बारिश का यह दौरान कम से कम अगले 24 घंटे तक जारी रहने का अनुमान है. इस दौरान कुछ इलाकों में तूफानी हवाओं संग भारी बारिश का अनुमान है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: देश में कोरोना केसों में गिरावट, बढ़ा मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में 4529 ने तोड़ा दम

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here