देश में अब तक करीब 18.44 करोड़ लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

0
209

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 टीके की 14,79,592 खुराक लगाई गईं, जिसके साथ ही अब तक टीका लगवाने वालों की संख्या 18.44 करोड़ के पार चली गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़े: कोरोना मैनेजमेंट को लेकर इलाहाबाद HC में सुनवाई, कोर्ट ने कहा- राम भरोसे है UP की स्वास्थ्य सेवाएं

59,32,704 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके

मंत्रालय ने कहा कि, सोमवार को 18-44 वर्ष आयवुर्ग के 6,63,329 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी. और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 59,32,704 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं.

अब तक इतने लोगों को दी गई कोविड-19 टीके की खुराक

उन्होंने कहा कि, 17 मई को रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18,44,22,218 खुराक लगायी गयी हैं. अब तक दी गई खुराकों में से 96,58,913 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 66,52,200 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गयी है.

यह भी पढ़े: मौलाना अरशद मदनी बोले-फिलिस्तीन पर मुस्लिम देश अब नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी और ये मुद्दा फिलिस्तीनी सरहदों तक सीमित नहीं रहेगा

फ्रंट लाइन वर्कर को लगा टीका

अग्रिम मोर्चे के 1,44,97,411 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 82,16,750 कर्मियों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. टीकाकरण अभियान के दौरान 45 से 60 साल के 5,76,53,924 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक तथा 92,39,392 लोगों को दूसरी खुराक भी लगायी गयी है.

आम नागरिकों को भी लगाया गया है टीका

इसके अलावा 60 साल से ऊपर के 5,46,60,900 लोगों को पहली खुराक और 1,79,10,024 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. टीकाकरण अभियान के 122वें दिन 17 मई को टीके की 14,79,592 खुराक दी गईं.

यह भी पढ़े: देश के मशहूर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील ने भारत सरकार के कोविड जीनोम सर्विलांस प्रोजेक्ट ग्रुप से दिया इस्तीफा

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here