कोरोना मैनेजमेंट को लेकर इलाहाबाद HC में सुनवाई, कोर्ट ने कहा- राम भरोसे है UP की स्वास्थ्य सेवाएं

0
351
बच्चों का इलाज कराने के लिए भटकता परिवार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना से लड़ने के इंतजामों पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साफ कहा है कि, मौजूदा हालात में सूबे के गांवों, कस्बों और छोटे शहरों में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे हैं.

यह भी पढ़े: अब कोरोना मरीजों के लिए जरूरी नहीं प्लाज्मा थेरेपी, ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया बिजनौर का उदाहरण

इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस अजीत कुमार और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की बेंच ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बिजनौर का उदाहरण लिया. इस सुनवाई में डीएम बिजनौर ने कहा कि, 31 मार्च 2021 से 12 मई के बीच बिजनौर शहर में 26,245 और ग्रामीण इलाके में 65491 की टेस्टिंग की गई.

एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन लाख की आबादी का भार

कोर्ट में दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार बिजनौर के 3 सरकारी अस्पतालों में 150 बेड, 5 बाइपेप मशीन, 17 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 250 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. वहीं, डीएम बिजनौर ने कहा कि, 32 लाख के लगभग ग्रामीण आबादी के लिए 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 300 बेड है. यानी एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन लाख की आबादी का भार और 30 बेड की उपलब्धता जो कुल जनसंख्या का 0.01% है.

यह भी पढ़े: ‘ताऊते’ तूफान का कहर, मुंबई में 6 की मौत, करीब 2 लाख लोगों को करना पड़ा शिफ्ट

आश्रित परिवार को मुआवजा देने का आदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में 64 वर्षीय बुजुर्ग संतोष कुमार के आइसोलेशन वार्ड में मृत होने और उनके शव का लापरवाही बरतते हुए लावारिस में अंतिम संस्कार कराने के मामले में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और आश्रित परिवार को मुआवजा देने का आदेश दिया.

हाई कोर्ट ने सरकार को दिए 5 सुझाव

कोरोना से निपटने के लिए जस्टिस अजीत कुमार और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की बेंच ने सरकार को कई सुझाव दिए हैं.

  • बड़े औद्योगिक घराने अपना दान करने वाला फंड वैक्सीन खरीदने में लगाएं.
  • बीएचयू वाराणसी के अलावा गोरखपुर, प्रयागराज, आगरा, मेरठ के मेडिकल कॉलेज को 4 महीने में एसजीपीजीआई स्तर का सुविधायुक्त बनाया जाए. सरकार 22 मई की अगली तारीख पर मेडिकल कॉलेज के अपग्रेडेशन प्लान को भी पेश करे.
  • हर छोटे शहर में 20 एंबुलेंस, हर गांव में आईसीयू सुविधा वाली 2 एंबुलेंस जरूर रखी जाए.
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नर्सिंग होम की सुविधाओं को भी बढ़ाने का निर्देश दिया. 20 बेड वाले नर्सिंग होम के 40 फीसदी बेड आईसीयू के हों, जिनमें से 25% बेड पर वेंटीलेटर, 50%पर बाइपेप मशीन और 25% पर हाई फ्लो नेजल कैनुला की सुविधा रखी जाए.
  • 30 बेड वाले नर्सिंग होम का अपना ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट रखना होगा

यह भी पढ़े: देश में कम हुआ दूसरी लहर का कहर, बीते 24 घंटे में 2.63 लाख नए केस, 4,329 मौतें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here