बांदा जेल में कैद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव

0
233

बांदा | यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कोरोना संक्रमित हो गया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल जाकर सैंपल लिया था। रविवार को आई रिपोर्ट में 291 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें मुख्तार अंसारी सहित जेल के कई बंदी पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल मुख्तार अंसारी की हालत स्थिर है।

बांदा जेल में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्तार का सैंपल लिया था। एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में मुख्तार के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अभी आरटीपीसीआर रिपोर्ट आना बाकी है। बताया जा रहा है कि मुख्तार की सेहत स्थिर है। बताते चलें कि 7 अप्रैल को माफिया मुख्तार अंसारी को रोपड़ से बांदा जेल लाया गया था।

किए गए हैं सुरक्षा के इंतजाम
बाहुबली मुख्तार अंसारी को सात अप्रैल की सुबह पंजाब से उत्तर प्रदेश लाया गया था. मुख्तार अंसारी को लेकर जेल में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. यूपी और अन्‍य राज्‍यों में अंसारी के खिलाफ 52 मामले दर्ज हैं और इनमें 15 में तफ्तीश चल रही है.

शूटरों का एक गिरोह बनाया

अंसारी पर पूर्वांचल में कई जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने और कई पुलिसकर्मियों की हत्या करने का भी आरोप है. अंसारी ने प्रदेश के कुख्यात अपराधियों और शूटरों का एक गिरोह बनाया और सीमावर्ती राज्य बिहार के शहाबुद्दीन गिरोह से भी संपर्क बनाकर रखा. प्रदेश सरकार ने अंसारी गिरोह के गुर्गों और उसे शरण देने वालों पर आर्थिक कार्रवाई भी की है.

मंडल कारागार में बढ़ा वायरस लोड

सूत्रों के मुताबिक, अब तक मंडल कारागार में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। सभी को अलग सेल में क्वारंटीन किया गया है। लगातार पॉजिटिव केस सामने आने से मंडल कारागार में वायरस लोड बढ़ता जा रहा है। अब भी कई बंदी, कैदियों और कारगार स्टाफ को खांसी-जुकाम, गले में खरास की शिकायत है। अगर सभी की जांच कराई जाए तो यहां बहुत बड़ी मात्रा में संक्रमित सामने आएंगे।

मिलाई बंद, पर सामान की इंट्री चालू

जेल में कैदी और बंदियों की परिजनों से मिलाई बंद है। लेकिन उनके परिजनों के लाए सामान की इंट्री चालू है। चर्चाओं के मुताबिक, इधर जब से कोरोना संक्रमण बढ़ा है। तब से काफी परिजनों ने अपने-अपने घर के लोगों को सामान मंडल कारागार पहुंचाया है।

मुख्तार ने कोर्ट से की थी शिकायत 

आपको बता दें कि विधायक मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये गुरुवार को शस्त्र लाइसेंस के मामले में सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई थी। इस दौरान मुख्तार ने कोर्ट से शिकायत की कि उसे जेल मैनुअल के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। जेल में तख्त, कूलर, मच्छरदानी टेबल और क्लास थ्री के तहत सुविधाएं मिलनी चाहिये। लेकिन नहीं दी जा रही हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए सीजेएम ने बांदा जेल अधीक्षक को फटकार लगाते हुये जेल मैनुअल के तहत सुविधायें दिये जाने का आदेश दिया।

24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस

विगत 24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस आए हैं, जबकि 25,633 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 7.77 लाख से अधिक लोग अब तक कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। यह सुखद स्थिति ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ के सूत्र को प्रभावी ढंग से अमल में लाने का परिणाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here