UP Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए केस मिले, राजधानी लखनऊ में खतरा बरकरार

0
204

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 35,614 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यूपी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,97,616 पर पहुंच गई है। वहीं, इस अवधि में अस्पतालों से 25,633 लोग डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से अब तक कुल 11,165 लोगों की मृत्यु हुई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा ” विगत 24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस आए हैं, जबकि कल यह संख्या 38,055 थी, आज 25,633 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं, कल यह संख्या 23,231 थी। स्पष्ट है कि Infection rate नीचे आ रहा है और Recovery rate बढ़ रहा है।

प्रदेश में अब तक 7.77 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में हम तेजी से विजय की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।”

प्रदेश के ACS स्वास्थ्य विभाग अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटों में प्रदेश में 2,29,578 सैंपल की जांच की गई.उन्होंने कहा कि आज 2500 केस कम हुए हैं। अगर आप बाहर न निकलें, भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करें तो केस कम होंगे। यूपी में कोरोना जांच के लिए निर्धारित से ज्यादा शुल्क लेने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग के लिए जो दर निर्धारित है, उससे अधिक कोई फीस लेता है तो ये एपेडेमिक एक्ट के तहत आएगा।

ऑक्सीजन ऑडिट पर जोर

सीएम योगी ने कोरोना वायरस महामारी के मसले पर समीक्षा बैठक भी की। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 1 मई से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू होगा। इसके लिए 50-50 लाख डोज का ऑर्डर भेजा गया है। यह ऑर्डर स्वदेशी कंपनियों को ही भेजा गया है।

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की ऑडिट कराई जाए, इसके लिए IIT कानपुर, IIM लखनऊ,IIT BHU से सहयोग लें। साथ ही लखनऊ के एकेटीयू, गोरखपुर में MMMUT से, कानपुर में HBTU और प्रयागराज में MNIT से सहयोग लिया जाए।

ऑक्सीजन की दूसरी खेप बोकारो से रवाना

कोरोना संकट के बीच बोकारो स्टील प्लांट से लगातार ऑक्सीजन की खेप यूपी सहित कई राज्यो में भेजा जा रही है। रेल और सेल के सहयोग से रविवार को रेल मार्ग से यूपी के लिए दूसरी खेप भी भेज दी गई। यह बोकारो से लखनऊ के लिए भेजी गई है।

रविवार को ऑक्सीजन के 4 टैंकरों में लगभग 50 मैट्रिक टन ऑक्सीजन लोड कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा ऑक्सीजन की खेप रवाना की गई। इससे पहले दो दिन पहले भी 3 टैंकरों से 50 टन लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया था। सेल का बोकारो स्टील प्लांट हर रोज आईओनेक्स की मदद से 150 टन ऑक्सीजन बनाता है।

सरकारी अस्पताल में नहीं मिल रहा बेड तो निजी में कराएं इलाज, सरकार देगी खर्च

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई भी निजी या सरकारी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकता। अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा तो निजी अस्पताल में इलाज कराएं। नियमानुसार सरकार इनके उपचार का खर्च वहन करेगी, लेकिन मरीज को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए। ये बातें उन्होंने रविवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में कही।

  •  उन्होंने कहा कि विगत 24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस आए हैं, जबकि 25,633 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 7.77 लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। यह सुखद स्थिति ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ के सूत्र को प्रभावी ढंग से अमल में लाने का परिणाम है।
  • 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के निःशुल्क टीकाकरण का निर्णय लेने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश है। एक मई से प्रारंभ हो रहे इस वृहद टीकाकरण अभियान के संबंध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।
  • 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। वैक्सीन वेस्टेज न हो, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here