अखिलेश ने पार्टी नेताओं से की वैक्सीन लगवाने की अपील, कहा- बचाव के लिए पूरी तरह सतर्क रहें

0
342

द लीडर हिंदी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी पार्टी नेताओं से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। और कहा कि, कार्यकर्ता इस वायरस से बचाव के लिए पूरी तरह सतर्क रहें.

यह भी पढ़ें: यूपी के निजी विद्यालयों को भी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत देना होगा जवाब

अखिलेश ने सभी से टीका लगवाने की अपील की

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि, पार्टी राज्य मुख्यालय में हुई पार्टी के विधान परिषद सदस्यों की बैठक में अखिलेश ने सभी से टीका लगवाने की अपील की.

कोरोना संकट से बचाव के लिए हमें सतर्क रहना होगा

अखिलेश ने सभी पार्टी नेताओं से कहा कि, कोरोना संकट से बचाव के लिए हमें सतर्क और सजग रहना होगा. गौरतलब है कि गत जनवरी में जब कोविड-19 का टीका आया था तब अखिलेश ने कहा था कि, उन्हें डॉक्टरों पर तो भरोसा है, लेकिन सरकार पर नहीं और वह ‘बीजेपी की वैक्सीन’ नहीं लगाएंगे.

यह भी पढ़ें:  #IndianArmy: महाराणा प्रताप की तरह प्रण लेने वाले भारतीय सेना के बिग्रेडियर उस्मान

2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई

सपा प्रमुख ने सरकार से जानना चाहा था कि, गरीबों को मुफ्त में टीका कब लगवाया जाएगा. उन्होंने सरकार से यह भी मांग की थी कि वह कोविड-19 टीके के सुरक्षित और असरदार होने के बारे में उपलब्ध डाटा सार्वजनिक करें.

बैठक में प्रदेश की राजनीतिक-आर्थिक स्थिति पर चर्चा हुई

सपा प्रवक्ता ने बताया कि, पार्टी विधान परिषद सदस्यों की बैठक में प्रदेश की राजनीतिक-आर्थिक स्थिति पर चर्चा के साथ साल 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई. साथ ही संकल्प लिया गया कि आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी अपनी पिछली सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों को सामने रखकर चुनाव में उतरेगी.

यह भी पढ़ें:  #eid2021 : दरगाह आला हजरत से ऐलान-21 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद

बीजेपी पर बोला हमला

बैठक में कहा गया कि, भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा करना तो दूर उन पर तीन काले कानून लागू कर दिए और इसके खिलाफ हो रहे किसानों के आंदोलन को दबाने की साजिशें भी रची जा रही हैं.

बीजेपी लोकतंत्र विरोधी पार्टी है

बैठक में विधान परिषद सदस्यों ने कहा कि, बीजेपी लोकतंत्र विरोधी पार्टी है. उसकी मानसिकता एकाधिकारी प्रवृत्ति की है. इसके चलते संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान: दासु बांध के कर्मचारियों को निशाना बनाकर विस्फोट, 7 चीनी नागरिक समेत 13 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here