पाकिस्तान: दासु बांध के कर्मचारियों को निशाना बनाकर विस्फोट, 7 चीनी नागरिक समेत 13 की मौत

0
287

पाकिस्तान के कोहिस्तान इलाके में बम विस्फोट में चीनी इंजीनियरों को ले जा रही बस को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और 39 गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना जबर्दस्त था कि आसपास का इलाका थर्रा गया। मरने वालों में 7 चीनी नागरिक, दो अर्द्धसैनिक बल के जवान और चार पाकिस्तानी नागरिक हैं। विस्फोट को किस तरह अंजाम दिया गया, इसकी जांच चल रही है।

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर मीडिया से कहा, “विस्फोट के बाद बस गहरी खाई में गिर गई और भारी नुकसान हुआ। एक चीनी इंजीनियर और एक सैनिक लापता हैं। बचाव अभियान जारी है। एयर एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए ले जाने के लिए सरकारी अमला लगा हुआ है।”

यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोट सड़क के किनारे लगे उपकरण के कारण हुआ या बस के अंदर लगाई गई किसी चीज से। विस्फोट तब हुआ, जब बस 30 से ज्यादा चीनी इंजीनियरों को ऊपरी कोहिस्तान में दासु बांध स्थल पर ले जा रही थी। घटना के बाद चीनी इंजीनियरों समेत मृतकों और घायलों को विस्फोट स्थल से लगभग 10 किमी दूर दासु में क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

चीन के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से विस्फोट की गहन जांच करने को कहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने नियमित समाचार ब्रीफिंग में बताया कि बीजिंग ने विस्फोट की निंदा कर मृतकाें के लिए शोक संवेदना व्यक्त की और पाकिस्तान से चीनी कर्मियों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा है।


दासु जलविद्युत परियोजना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का हिस्सा है, जिसे 65 बिलियन डॉलर के निवेश से तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना का मकसद बीजिंग के वन बेल्ट एंड वन रोड इनिशिएटिव के हिस्से के रूप में पश्चिमी चीन को दक्षिणी पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह से जोड़ना है।

बीते कई साल से चीनी इंजीनियर और पाकिस्तानी मजदूर उस जगह पर काम कर रहे हैं, जहां दासु जलविद्युत परियोजना पर विस्फोट हुआ।


यह भी पढ़ें: इमरान ख़ान की पार्टी का चुनाव निशान क्रिकेट का बल्ला नहीं ‘चोर’ होना चाहिए: मरियम नवाज


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here