आ गया 5G नेटवर्क… शुरुआती टेस्टिंग को मंजूरी

0
215

लखनऊ | भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने 5G तकनीक के उपयोग और एप्लीकेशन के लिए परीक्षण करने की अनुमति दे दी। आवेदक कंपनियों में एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और जियो शामिल हैं.

अभी के लिए परीक्षणों की अवधि 6 महीने के लिए है। इसमें उपकरणों की खरीद और स्थापना के लिए 2 महीने की अवधि शामिल है.

यह भी पढ़े – सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार, NCB ने की कार्रवाई

इससे पहले भारती एयरटेल और वोडाफोन ने चीन की हुआवेई कंपनी की तकनीक का उपयोग कर परीक्षण करने का प्रस्ताव पेश किया था. बाद में उन्होंने हालांकि अपने आवेदन में कहा कि 5जी परिक्षण में वह चीन की किसी कंपनी की तकनीक की उपयोग नहीं करेगी.

कौन कौन सी कंपनियां है टेस्टिंग में शामिल ?

आवेदक कंपनियों में एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और जियो शामिल हैं। अभी के लिए परीक्षणों की अवधि 6 महीने के लिए है. इसमें उपकरणों की खरीद और स्थापना के लिए 2 महीने की अवधि शामिल है.

यह भी पढ़े – एक बार फिर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- ‘दूसरी लहर का कारण है पीएम की नौटंकी’

इससे पहले भारती एयरटेल और वोडाफोन ने चीन की हुआवेई कंपनी की तकनीक का उपयोग कर परीक्षण करने का प्रस्ताव पेश किया था.

बाद में उन्होंने हालांकि अपने आवेदन में कहा कि 5जी परिक्षण में वह चीन की किसी कंपनी की तकनीक की उपयोग नहीं करेगी.

यह भी पढ़े – केंद्रीय मंत्री ने सीएम केजरीवाल पर लगाया तिरंगे के अपमान का आरोप, लिखी चिट्ठी

दस गुना बेहतर डाउनलोड स्पीड मिलेगी

दूरसंचार विंभाग के अनुसार 5जी तकनीक 4जी के मुकाबले में दस गुना बेहतर डाउनलोड स्पीड देने और स्पेक्ट्रम क्षमता में तीन गुना तक बेहतर रिजल्ट्स देने में सक्षम है.

चीनी कंपनियां 5जी परीक्षण का हिस्सा नहीं

दूरसंचार विभाग ने 5जी परीक्षण के लिए स्वीकृत दूरसंचार गीयर विनिर्माताओं की सूची में एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग, सी-डॉट और रिलायंस जियो की स्वदेशी रूप से विकसित टेक्नोलॉजीज शामिल हैं.

यह भी पढ़े – UP : बाराबंकी के बाद मुजफ्फरनगर में मस्जिद शहीद, ओवैसी बोले-मुख्यमंत्री को मुसलमानों पर जुल्म के सिवाय कुछ नहीं आता

इसका का मतलब है कि चीनी कंपनियां 5जी परीक्षणों का हिस्सा नहीं होंगे.

हर इलाके में करना होगा ट्रायल 

(DoT) की तरफ से यह स्पष्ट कहा गया है कि दूरसंचार कंपनियों को 5जी परिक्षण शहरी क्षेत्रों समेत ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी इलाकों में भी करना होगा ताकि 5जी तकनीक का लाभ केवल शहरों में ही नहीं बल्कि देशभर में उठाया जा सके.

यह भी पढ़े – गृह मंत्रालय ने कोरोना गाइडलाइंस को 30 जून तक आगे बढ़ाया, राज्यों को दिए यह निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here