सूडान में सोने की खदान ढहने से 38 मजदूरों की मौत

0
677

दुनियाभर में प्रवासियाें और मजदूरों की जिंदगी संकट में फंसी हुई है। अब सूडान में सोने की खदान ढहने से 38 मजदूरों के मारे गए। सूडान के सरकारी बयान के अनुसार, दक्षिणी सूडान के पश्चिमी कोर्डोफन राज्य में सोने की खदान में यह हादसा हुआ, जिसमें दर्जनों लोग दब गए, कई का अभी भी पता नहीं चल सका है। (Gold Mine Collapse Sudan)

सूडान की राजधानी खार्तूम से लगभग 500 किलोमीटर पश्चिम में कोर्डोफन राज्य के अल नुहुद शहर के पास मौजूद सोने की खदान ढही। खदान में काम कर रहे मजदूरों को इसका जब तक आभास हुआ, वे वहां से निकलने की हालत में भी नहीं रहे। अफरातफरी के बीच कुछ लोगों ने खदान में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन खास कामयाबी नहीं मिली। बचाव कार्य अमल में आने तक 38 मजदूरों का दम घुंट चुका था या भारी वजन से दबकर दम तोड़ चुके थे।

खनन फर्म अब कह रही है कि पश्चिम कोर्डोफन राज्य सरकार और राज्य की सुरक्षा समिति ने यह कहते हुए खदान को बंद करने का फैसला लिया था कि यह खनन के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके बावजूद, खनिकों ने घुसपैठ की और खदान में फिर से काम शुरू कर दिया। हालांकि यह न पचने वाली बात है। साधारण तौर पर मजदूर अपने संसाधनों से न तो सोने का शोधन कर सकते हैं और न ही व्यापार। (Gold Mine Collapse Sudan)

बहरहाल “सूडानी मिनरल रिसोर्सेज कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक ने उम्म द्रैसाया खदान के ढहने के परिणामस्वरूप 38 खनिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।”

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, सूडान में पारंपरिक खनन उद्योग में लगभग 20 लाख सूडानी श्रमिक कार्यरत हैं, जिनमें लाल सागर, नाहर अल-नील, दक्षिण कोर्डोफन, पश्चिम कोर्डोफन और उत्तरी राज्य शामिल हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पारंपरिक खनन सूडान के कुल सोने के उत्पादन का लगभग 75 प्रतिशत है, जो प्रति वर्ष 93 टन से ज्यादा है। (Gold Mine Collapse Sudan)


यह भी पढ़ें: यूनानी समुद्र में सप्ताहभर में तीसरा हादसा, नाव डूबने से दर्जनों प्रवासियों की मौत



(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here