यूनानी समुद्र में सप्ताहभर में तीसरा हादसा, नाव डूबने से दर्जनों प्रवासियों की मौत

0
694

यूनानी समुद्र एजियन सागर में सप्ताहभर में तीसरा हादसा हो गया, अवैध रूप से प्रवासियों को ढो रही नाव पलटने से दर्जनों प्रवासी डूब गए। इससे कुछ ही घंटे पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जब नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हुई। (Migrants Killed Boat Sinking)

तीन हादसे लगातार एक के बाद एक बुधवार से शुक्रवार के बीच हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनानी समुद्र में इन तीनों हादसों में कम से कम 27 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।

डूबने की बड़ी वजह है कि तस्कर तेजी से तुर्की होते हुए इटली पहुंचने के लिए खतरनाक रूट लेते हैं, जिससे यूनान के पैनी गश्त वाले पूर्वी ईजियन द्वीपों से बचकर निकल सकें। बरसों से ऐसा हो रहा है, लेकिन कोई लगाम उनपर नहीं लगाई जा सकी, या फिर उनको बरदहस्त हासिल है, जिससे वे इंसानी जान से खेलते हैं।

यूनानी तटरक्षक बल ने कहा कि उसे तीन शव मिले हैं और शुक्रवार को मध्य ईजियन में पारोस द्वीप के पास एक नाव से 57 लोगों को बचाया गया था। इससे कुछ घंटे पहले गुरुवार शाम ग्रीक द्वीप एंटीकाइथेरा के उत्तर में एक टापू पर एक नाव के फंसने के कुछ घंटे बाद 11 शव बरामद किए गए। (Migrants Killed Boat Sinking)

तटरक्षक बल ने कहा कि द्वीप पर फंसे 90 लोगों को बचाया गया, जिनमें 27 बच्चे और 11 महिलाएं शामिल हैं। उससे भी एक दिन पहले बुधवार को, प्रवासियों को ले जा रही एक नौका ग्रीक द्वीप फोलेगैंड्रोस के पास पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

ग्रीक अधिकारियों ने कहा कि तेरह लोगों को बचा लिया गया, जबकि दर्जनों लापता हैं।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने इस साल एजियन सागर में फोलेगैंड्रोस दुर्घटना को सबसे खराब करार दिया था।

एएफपी ने ग्रीस में यूएनएचसीआर के सहायक प्रतिनिधि एड्रियानो सिल्वेस्ट्री के हवाले से कहा, “यह तबाही का दर्दनाक मंजर है कि लोग सुरक्षा की तलाश में खतरनाक सफर पर निकलने को मजबूर रहे हैं।”

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, यूएनएचसीआर का अनुमान है कि इस साल जनवरी से नवंबर तक यूरोप पहुंचने की कोशिश में 2500 से ज्यादा लोग मारे गए या समुद्र में लापता हो गए। (Migrants Killed Boat Sinking)

लगभग 10 लाख लोग, खासतौर पर सीरियाई शरणार्थी, तुर्की के करीब ग्रीक द्वीपों को पार करने के बाद 2015 में यूरोपीय संघ के देशों में पहुंचे।


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में लहरों के बीच तीन मंजिला नौका में आग लगने से 36 की मौत


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here