बांग्लादेश में लहरों के बीच तीन मंजिला नौका में आग लगने से 36 की मौत

0
631

दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार को लोगों से भरी तीन मंजिला नौका में आग लगने से 36 लोगों की मौत हो गई। राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर (160 मील) दूर दक्षिण में झकाकठी गांव के पास सुबह-सुबह यह हादसा हुआ। (36 Killed In Bangladesh)

नदियों से घिरे डेल्टा देश बांग्लादेश में इस तरह के कई हादसे बीते समय हो चुके हैं। खराब रखरखाव, शिपयार्ड में अपर्याप्त सुरक्षा नियम और ओवरलोड होने का दोष गिनाकर बात को भुला दिया जाता है।

मौजूदा हादसे पर स्थानीय पुलिस प्रमुख मोइनुल इस्लाम ने कहा,

“नदी के बीच में तीन मंजिला नौका में आग लग गई, जिसकी वजह से लोगों को जान बचाने का मौका नहीं मिला। हमें अब तक 36 शव मिले हैं। हमें आशंका है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा होगी, यह संख्या बढ़ सकती है। कुछ लोगों के नदी में डूब जाने की भी आशंका है।” (36 Killed In Bangladesh)

यह भी पढ़ें: 2020 में रोहिंग्याओं ने किया जिंदगी-मौत का सबसे घातक सफर

इससे पहले ढाका के पश्चिम में एक औद्योगिक शहर रूपगंज में एक खाद्य और पेय कारखाने में आग लगने से जुलाई में 52 लोगों की मौत हो गई थी।

फरवरी 2019 में ढाका के फ्लैटों में आग लग गई, जहां रसायनों को अवैध रूप से जमा किया गया था, उस हादसे में तकरीबन 70 लोग मारे गए थे। (36 Killed In Bangladesh)

यह भी पढ़ें: 100 साल में पहली बार: मलेशिया में बाढ़ से बेघर हुए 50 हजार

अगस्त में पूर्वी बांग्लादेश की एक झील में एक यात्री नौका और रेत से लदे मालवाहक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसमें लगभग 21 लोग मारे गए थे।

जब बिजॉयनगर शहर के पास मालवाहक जहाज का स्टील की कमानी नौका से टकराई, तो नाव में 60 यात्री सवार थे।


यह भी पढ़ें: मेडागास्कर: मालवाहक जहाज डूबा, 17 की मौत, 68 लापता


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here