100 साल में पहली बार: मलेशिया में बाढ़ से बेघर हुए 50 हजार

0
700

मलेशिया में बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक बारिश की बाढ़ से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर होकर विस्थापित होने को मजबूर हो गए हैं। (Floods In Malaysia)

पर्यावरण और जल मंत्रालय के महासचिव ज़ैनी उजांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कुआलालंपुर में वार्षिक वर्षा 2,400 मिमी है, इसका मतलब है कि शनिवार की बारिश एक महीने की औसत वर्षा से ज्यादा थी। यह कल्पना से परे है, जो हर 100 साल में सिर्फ एक बार होता है।”

बारिश और बाढ़ से देश का सबसे धनी राज्य सेलांगोर खस्ताहाल है। इस बुनियाद पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी जगह की हालत क्या होगी। (Floods In Malaysia)

प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब के अनुसार, सेलांगोर में एक दिन में एक महीने की बारिश हुई। बचाव व सहायता के लिए हजारों आपातकालीन सेवा और सैन्य कर्मियों को तैनात किया गया, लेकिन पूरी तरह काबू पाना मुमकिन नहीं हो सका।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में नदियां उफान पर हैं और गांवों में भीषण बाढ़ आ रही है। भारी बारिश के कारण कई शहरी क्षेत्र भी चपेट में हैं और सड़कें इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई हैं कि देश के कई इलाके एक दूसरे से कट गए हैं। ट्रेन सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। (Floods In Malaysia)

बाढ़ से बचाव के लिए केलंतन, पहांग और तेरेंगानू जैसे राज्यों में बचाव दल संघर्ष कर रहे हैं।

पीएम याकूब ने तबाही से राहत के लिए 23.7 मिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है।


यह भी पढ़ें: फिलीपींस: भयानक तूफान में अब तक 375 की मौत, 500 घायल


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here