फिलीपींस: भयानक तूफान में अब तक 375 की मौत, 500 घायल

0
559

Update- फिलीपींस में आए सुपर टाइफून तूफान की वजह से तबाही का आलम है। फिलीपींस नेशनल पुलिस के अनुसार, मरने वालों की संख्या 375 पहुंच गई है, 500 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 52 लोग लापता हैं। बाढ़ और रिहायशी घरों के ध्वस्त होने से सैकड़ों लोग जहां-तहां आसरा लेने को मजबूर हैं। (Philippines Severe Typhoon)

द मनीला बुलेटिन ने फिलीपीन नेशनल पुलिस (पीएनपी) के प्रवक्ता कर्नल रोडरिक ऑगस्टस अल्बा के हवाले से बताया है कि सेंट्रल विसायस क्षेत्र में सबसे ज्यादा, 129 मौतें हुई हैं, इसके बाद पश्चिमी विसाय में 22 लोगों की मौत हुई है।

समाचार पत्रों के अनुसार, फिलीपीन प्रांतों कारागा में 10, उत्तरी मिंडानाओ में 7 और ज़ाम्बोआंगा में भी आंधी-तूफान से संबंधित मौतों की सूचना मिली है। मनीला बुलेटिन ने सोमवार तड़के रिपोर्ट दी कि फिलीपीन के अधिकारियों ने तूफान से मरने वालों की संख्या 375 तक घोषित की है।

फिलीपींस में साल में आए इस 15वें तूफान ने गुरुवार को देश के मध्य पूर्वी तट पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिरगाओ द्वीप पर दस्तक दी। इसकी गति 260 किलोमीटर प्रति घंटे (160 मील प्रति घंटे) तक थी, जिससे यह श्रेणी-5 का तूफान बन गया। (Philippines Severe Typhoon)

तूफान की तबाही के चलते फिलीपींस में 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों के बेघर होने की सूचना है, जबकि 3 हजार से ज्यादा जगहों की बिजली गुल है। (Philippines Severe Typhoon)

देश की राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण व प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) के अनुसार, 16 दिसंबर को तूफान ने फिलीपींस की 3 लाख 32 हजार से ज्यादा आबादी को निशाने पर लिया और उनकी जिंदगी खतरे में डाल दी।

 


यह भी पढ़ें: सूडान में रहस्यमयी बीमारी से 100 मरे, WHO ने भेजी टास्क फोर्स


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here