सूडान में रहस्यमयी बीमारी से 100 मरे, WHO ने भेजी टास्क फोर्स

0
529

लाेकतांत्रिक व्यवस्था बनाने के लिए जूझ रहे सूडान में हालात पहले ही ठीक नहीं है। ऐसे में दक्षिण सूडान के जोंगलेई राज्य के फांगक में रहस्यमयी बीमारी फैल गई गई है, जो तेजी से लोगों की जान ले रही है। उल्टी, दस्त, बुखार, कमजोरी जैसे लक्षणों के बाद अब तक लगभग 100 लोगों की जान जा चुकी है। यह बीमारी क्या है, इसका अभी पता नहीं चला है। बीमारी और मौतों की सूचना मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने टास्क फोर्स तैनात कर दी है, जिससे सैंपल लेकर बीमारी की पहचान की जा सके। (Mysterious Disease In Sudan)

बीमारी को जांचने की प्रक्रिया पर सूडान के स्थानीय अधिकारियों ने कहा, बीमार लोगों के शुरुआती नमूनों में हैजा के लिए नकारात्मक परिणाम आए हैं।

डब्लूएचओ की शीला बया ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, “हमने जोखिम मूल्यांकन और जांच करने के लिए क्विक रेस्पांस टीम भेजने का फैसला किया है, जिससे बीमार लोगों के नमूने लेकर जांच तेजी से की जा सके। अनंतिम रूप से हमें अब तक 89 लोगों की मौत का आंकड़ा मिला है।” (Mysterious Disease In Sudan)

बया ने यह भी कहा कि वैज्ञानिकों की टीम को हेलिकॉप्टर के जरिए फांगक पहुंचना था। इस क्षेत्र में भयंकर बाढ़ का प्रकोप है। उनके राजधानी जुबा में वापस आने का इंतजार हो रहा है।

यूएनएचसीआर ने इससे पहले कहा था कि सूडान में पिछले 60 वर्षों में आई सबसे भीषण बाढ़ से 7 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ ने समुदायों को मुख्यभूमि से काट दिया है, जिससे भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई है और कुपोषण के हालात पैदा हो गए हैं। (Mysterious Disease In Sudan)

राज्य के भूमि, आवास और सार्वजनिक उपयोगिताओं के मंत्री लैम तुंगवार कुइगवोंग ने कहा कि सीमावर्ती राज्य भी भीषण बाढ़ से प्रभावित हैं। इससे मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रसार बढ़ा है।


यह भी पढ़ें: ‘ऊंट की लूट’ पर सूडान में भड़की हिंसा, 138 मरे, दर्जनों घायल


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here