कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में एक मात्र जिंदा बचने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नहीं रहे

0
582

द लीडर | भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी नहीं रहे। सात दिनों तक संघर्ष करने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। वरुण जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए थे। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हो रहा है, जिनकी आज सुबह 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल होने के कारण मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।’

हेलिकॉप्टर हादसे में शामिल अंतिम साथी की मौत

हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ अन्य अफसरों और जवानों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जीवित थे, 13 लोगों की मौत हो चुकी थी, इस हादसे में बिपिन रावत और मधुलिका रावत के अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साई तेजा और हवालदार सतपाल की मौत हुई हो गई थी। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे थे, उनका बुधवार को उपचार के दौरान निधन हो गया।


यह भी पढ़े –सूडान में रहस्यमयी बीमारी से 100 मरे, WHO ने भेजी टास्क फोर्स


ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का परिवार 

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (42 साल) गैलेंट्री अवॉर्ड विनर थे और सैन्य परिवार से आते थे। उनका परिवार तीनों सेनाओं से जुड़ा है- जल (Navy), थल (Army) और नभ (Air Force)। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इंडियन एयरफोर्स (IAF) से थे। उनके पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह आर्मी एयर डिफेंस (AAD) रेजिमेंट में थे। कर्नल केपी सिंह के दूसरे बेटे लेफ्टिनेंट कमांडर तनुज सिंह इंडियन नेवी में हैं।

शौर्य चक्र से किया जा चुका है सम्मानित 

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे हैं। 12 अक्तूबर 2020 को फ्लाइंग कंट्रोल सिस्टम खराब होने के बावजूद, वरुण ने करीब दस हजार फीट की ऊंचाई से विमान की सफल लैंडिंग कराई थी। इसके लिए 15 अगस्त को राष्ट्रपति ने उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया था। वरुण के चाचा अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सेना के अधिकारियों द्वारा हादसे में वरुण के घायल होने की सूचना मिली है। ईश्वर से उनके जल्द ठीक होने की कामना की जा रही है।


यह भी पढ़े –CM Yogi के ‘रामराज्य’ में बढ़ रहा क्राइम : बस्ती में बदमाशों ने युवक को मारी गोली


अभी तय नहीं, कहां होगा अंतिम संस्कार

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया जिले के गांव कन्हौली के रहने वाले थे। उनके पिता भोपाल में रहते हैं। इसके चलते अभी तय नहीं हो पाया है कि उनका अंतिम संस्कार भोपाल में होगा या नहीं। जिला प्रशासन और पुलिस के पास अभी अंतिम संस्कार के संबंध में कोई जानकारी भी नहीं आई है।

पीएम मोदी ने जताई संवेदना

पीएम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, साहस के साथ देश की सर्वोत्कृष्ट सेवा की। उनके निधन से मुझे काफी पीड़ा पहुंची है। देश उनकी सेवा को कभी भूलेगा नहीं। सिंह के परिवार एवं दोस्तों को मेरी गहरी संवेदनाएं।’ ग्रुप कैप्टन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी शोक संवेदना जाहिर की है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुःख

रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय वायु सेना के पायलट, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन का समाचार पाकर मुझे मर्मांतक पीड़ा पहुंची है। वह सच्चे अर्थों में फाइटर थे। उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक मौत से जंग लड़ी। सिंह के परिवार एवं दोस्तों के लिए मेरी गहरी संवेदना। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।’


यह भी पढ़े –Uighur Muslim : अब चीन नहीं कर सकेगा उइगर मुस्लिमों पर जुल्म, अमेरिका ने पारित किया ये एक्ट ?


गृह मंत्री, कांग्रेस ने भी किया ट्वीट

गृह मंत्री ने कहा कि वह ग्रुप कैप्टन की मौत की खबर सुनकर ‘काफी दुखी’ हूँ । कांग्रेस ने भी वायु सेना के इस पायलट के निधन पर दुख जताया है। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारत माता के इस बेटे को सलाम।’ वायु सेना ने ग्रुप कैप्टन के निधन की पुष्टि की है। मंगलवार को वायु सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सिंह की हालत स्थिर है लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अधिकारी ने कहा कि ग्रुप कैप्टन जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here