अबू धाबी में IIFA 2022 की मेजबानी करेंगे सलमान खान

0
509

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) ने मंगलवार को IIFA वीकेंड के अपने 22 वें संस्करण की घोषणा की। पुरस्कार वितरण समारोह 18 व 19 मार्च 2022 को यूएई में अबूधाबी के यास द्वीप पर आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में बॉलीवुड स्टार सलमान खान अत्याधुनिक इनडोर मनोरंजन स्थल एतिहाद एरिना में IIFA 2022 की मेजबानी करेंगे। (Salman Host IIFA 2022)

IIFA के प्रेसनोट के अनुसार, यास द्वीप पर होने जा रहा यह समारोह अबूधाबी के संस्कृति और पर्यटन विभाग डीसीटी और अबू धाबी मैगनेटिक एक्सीरिएंस के अगुवा क्यूरेटर मिरल के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

“भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष और यूएई के वर्ष भर चलने वाले स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में IIFA का बहुप्रतीक्षित 22 वां संस्करण भारतीय सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभा का एक भव्य उत्सव होगा, जिसमें दुनियाभर के फिल्मों के शौकीन, वैश्विक गणमान्य व्यक्ति, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया, प्रशंसक शामिल होंगे।“

सलमान खान ने कहा कि आईफा का नवीनतम संस्करण उनके पसंदीदा स्थलों में से एक पर भव्य उत्सव के रूप में होगा। (Salman Host IIFA 2022)

मिरल के सीईओ मोहम्मद अब्दुल्ला अल ज़ाबी ने कहा कि विश्व पर्यटन और मनोरंजन मानचित्र पर आईफा वीकेंड और अवार्ड्स की मेजबानी करना अबू धाबी के लिए सम्मान की बात है।


यह भी पढ़ें: फवाद खान की बर्थडे पार्टी में ‘घुंघरू टूट गए’, छा गए किशोर दा


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here