यूपी में कल से नाइट कर्फ्यू, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम से किया चुनावी रैलियां टालने का आग्रह

0
570
Night Curfew Allahabad High Court
इलाहाबाद हाईकोर्ट.

द लीडर : उत्तर प्रदेश की चुनावी रैलियों में उमड़ती भीड़ और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पैर पसराने की आशंका के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री से रैलियां टालने का आग्रह किया है. इस बीच यूपी सरकार ने 25 दिसंबर यानी कल से नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ये कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. (Night Curfew Allahabad High Court)

जस्टिस शेखर यादव की पीठ ने एक जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग से भी ये आग्रह किया है कि राजनीतिक दलों की रैली, सभा और बैठकों पर रोक लगाएं.

हाईकोर्ट ने पीएम से भी अनुरोध किया है कि, संभव हो तो देश में कोविड-19 के नए वायरस ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए फरवरी में होने वाले चुनाव को एक महीने के लिए स्थगित कर दें. इसलिए क्योंकि जान है तो जहान है. अगर चुनाव नहीं टाले गए तो चुनावी सभाएं होती रहेंगी. (Night Curfew Allahabad High Court)


इसे भी पढ़ें- यूएई के मशहूर भारतीय बिजनेसमैन और दानवीर इब्राहीम हाजी का इंतकाल, पेस एजुकेशन ग्रुप के थे संस्थापक


 

कोर्ट ने अपने आदेश में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी टिप्पणी की. ये कहते हुए कि वकीलों द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. बल्कि वे एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं. ये हाल तब है, जब कोरोना का नया वैरिएंट आ गया है. और हर रोज मरीज बढ़ते जा रहे हैं. हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल से इस संबंध में नियम बनाने का आग्रह किया है.

हाईकोर्ट ने याद दिलाया कि यूपी पंचायत चुनाव और बंगाल के विधानसभा चुनाव में लोगों ने बड़ी संख्या में कोविड को प्रसारित किया था. इस वजह से तमाम लोगों की जानें भी गईं थीं. (Night Curfew Allahabad High Court)

दरअसल, अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव हैं. और इस वक्त सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, जिनमें बेशुमार भीड़ उमड़ रही है. इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है.

बहरहाल, हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के फौरन बाद ही यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. इस दौरान शादी समारोह या दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इसमें अधिकतम 200 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं कार्यक्रम आयोजन से पहले, इसकी सूचना प्रशासन को देनी होगी. (Night Curfew Allahabad High Court)

आपको बता दें कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वायरस 33 प्रतिशत की रफ्तार के साथ फैल रहा है. सबसे ज्यादा 88 केस महाराष्ट्र में पाए गए हैं. दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, केरल में 29 और हरियाणा में भी कुछ केस सामने आए हैं.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here